
video: लिखा गया था लग्न, बारात की थी तैयारी, अचानक हुआ ऐसा पसर गया पूरे क्षेत्र में सन्नाटा
पीपलू.राणोली-कठमाणा. क्षेत्र के मोहनाबाद गांव में शादी कराने के बहाने ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त मोहनाबाद निवासी लादू लाल जाट ने बताया कि उसके ताऊ रामजीवन जाट पिछले दिनों उसके संबंध करने को लेकर टोंक जिले के पचेवर गांव गए थे।
जहां उन्हें अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड अंतर्गत मुंडोती नरूकान गांव निवासी कैलाश जाट मिला जो आपस में बातचीत करते करते परिचित हो गया। तो उसने बातचीत दौरान कहा कि उसके पास शादी योग्य लड़कियां है। कोई योग्य लडक़े हो तो बताओ।
इस पर ताऊ रामजीवन ने कैलाश को उनके गांव में शादी योग्य लडक़े होने के बारे में बताया। इसके बाद कैलाश जाट किशनगढ़ निवासी भंवरलाल नाई को जाट समाज का रामधन बताते हुए मोहनाबाद गांव ले आया और बताया कि इनके लडक़ी है, इनका गोत्र जुजारड़ी है।
उनके साथ हरकिशन नाम का एक व्यक्ति और था। तीनों की खूब मान मनुहार भी हुई और उसके बाद ताऊ रामजीवन किशनगढ़ गया। जहां पर उसे लडक़ी दिखाई जाने पर रिश्ता पक्का हो गया और ताऊ रामजीवन ने लडक़ी को ढोक देने के फ लस्वरूप 500 रुपए आशीर्वाद देते हुए नेक के दिए।
इसके बाद 2 फ रवरी को होने वाले फर्जी समधी मोहनाबाद गांव आए और 17 फ रवरी का सावा पक्का करते हुए13 फ रवरी को लग्न पत्रिका भेजना तय हुआ। इस बीच बिचौलिए कैलाश जाट ने यह रिश्ता कराने के पेटे 2 लाख रुपए देने को कहा। इस पर ताऊ रामजीवन जाट ने कैलाश जाट के जरिए नए समधी रामधन जाट जो नाई है को 75 हजार नगद दे दिए।
इसके बाद 13 फ रवरी को नए समधी बने रामधन जाट मोहना बाद गांव में लादू लाल के विवाह के लिए लग्न पत्रिका लेकर आए। इसी बीच में रामधन ने 5 लाख रुपए की मांग की तो रामजीवन नए समधी से मिलने किशनगढ़ गए।
वह बताए गए पते पर नहीं मिलें। इस पर रामजीवन को शक हुआ और अपने आप को ठगा सा महसूस कर घर लौटा। राम जीवन ने समधी रामधन को फ ोन करके कहा कि 5 लाख रुपए का तो बंदोबस्त हो गया है और अधिक जरूरत हो तो स्वयं मोहनाबाद आकर ले जाओ।
इस पर समधी शुक्रवार को मोहनाबाद गांव आया। तब तमाम रिश्तेदारों ने उससे तहकीकात करना शुरू किया। इस पर नए समधी ने पत्ते खोलते हुए कहा कि वह जाट समाज से नहीं है बल्कि नाई समाज से। यह कहते ही इस परिवार में जहां शादी की रस्मों रिवाज को लेकर हर्षोल्लास का माहौल था वहां सन्नाटा पसर गया।
इसके बाद मोहनाबाद के रामजीवन जाट का परिवार व रिश्तेदार नए समधी को लेकर पीपलू पुलिस थाना पहुंचे और विवाह के बहाने हुई षड्यंत्र पूर्वक ठगी करने की वारदात से संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद में उसके जेब से आधार कार्ड में भंवर लाल पुत्र मूलचन्द निवासी मूण्डोति अजमेर होना पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। यह जानकारी थाना प्रभारी अशोक कुमार मीणा ने दी।
Published on:
17 Feb 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
