21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्साह, उम्मीद के साथ नए साल 2023 का स्वागत

कई खुशियां और कई यादों को समेटते हुए वर्ष 2022 को लोगों ने जश्न के साथ विदा किया। उत्साह, उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया।  

2 min read
Google source verification
उत्साह, उम्मीद के साथ नए साल 2023 का स्वागत

उत्साह, उम्मीद के साथ नए साल 2023 का स्वागत

टोंक. कई खुशियां और कई यादों को समेटते हुए वर्ष 2022 को लोगों ने जश्न के साथ विदा किया। उत्साह, उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया। जिले में कई स्थानों पर रातभर पार्टियां चलती रही। रात 12 बजे आतिशबाजी शुरू हो गई। कई लोगों ने जयपुर और सवाईमाधोपुर में आयोजित पार्टियों में बुङ्क्षकग कराई। शाम 6 बजे टोंक से युवा जयपुर के लिए रवाना हो गए।

वहीं अब लोगों को नए साल 2023 से उम्मीद लगी है। वर्ष 2022 ने जहां कई आयाम स्थापित किए, वहीं कई ऐसे हादसे भी दिए जो सालों तक याद रहेंगे। शहर की बात की जाए तो यहां नया मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और मुख्य रूप से बनास नदी पर बन रहा हाइलेवल ब्रिज पूरा होने पर सौगात देगा।

उम्मीद है कि इसी साल ईसरदाबांध का कार्य भी काफी हो जाएगा। ऐसे में नए साल वर्ष 2023 में बनास नदी में पानी का रुकाव हो जाएगा। इससे शहर में विकास की असीम सम्भावनाएं बनती है। हालांकि वर्ष 2022 में भी सरकार की ओर से कई घोषणाएं हुई। जिले में सडक़ों का जाल समेत अन्य विकास कार्य हुए हैं।

तीन साल बाद फसलों को मिला पानी

वर्ष 2019 के बाद जिले की फसलों के लिए वर्ष 2022 ने पानी पहुंचाया। वर्ष 2022 में जहां मौसम मेहरबान रहा। वहीं बीसलपुर बांध की नहरों से पानी छोड़ा गया। इसके अलावा कोरोना महामारी के दूसरे चरण में लोगों की एक-दूसरे की तरफ मदद देखी गई। जहां अपनों साथ छोड़ दिया। वहीं पुलिस ने अपनी अलग भूमिका दिखाई और दाह संस्कार तक किया।

शिवाड़ में नए साल का आगाज रक्तदान शिविर से:

भगवान शंकर के बारहवें ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर महादेव के दर्शनार्थ नए साल के पहले दिन आने वाले श्रद्धालुओं को यहां आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। शिवाड़ के सकल दिगम्बर जैन समाज की पहल पर रविवार को जैन मंदिर परिसर के पीछे स्थित जैन धर्मशाला में चिकित्सा शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

शिवाड़ में इतने बड़े स्तर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन पहली बार हो रहा है। अग्रवाल समाज चौरासी, वर्धमान पब्लिक स्कूल शिवाड़, सकल दिगम्बर जैन समाज शिवाड़ व शिवानी जैन मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर की तैयारियां पूरी ली गई। शिवानी जैन मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर के नवल जैन ने बताया कि इस शिविर में जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सक सेवाएं देंगे।

हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. जीएल शर्मा के अलावा श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक गुप्ता, पेट एवं उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. साहिल परमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा शर्मा, न्यूरोलोजी के डॉ. स्वप्निल जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र व्यास, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित तिवारी एवं फिजियाथैरेपी में डॉ. नम्रता जैन शिविर में सेवाएं देंगी। रक्तदान शिविर के संयोजक कमल कंदोई होंगे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग