
पायलट की मनाई जयंती, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
टोंक. पूर्व मंत्री राजेश पायलट ने सदा किसान, गरीब, पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति इनकी विकास की सोच थी। ये बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पायलट की जयंती पर कही।
उन्होंने कहा कि राजेश पायलट कहा करते थे कि जब तक गरीब, मजदूरी, किसानों के बच्चे पढ़ लिखकर उन पदों नहीं पहुचेंगे, जहां देश के नीतियां बनती तब तक भारत का सही मायने में विकास नहीं होगा। इस अवसर पर विचार गोष्ठी रखी गई, जिसमें नगर परिषद सभापति अली अहमद, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, जिला महामंत्री देवकरण गुर्जर, शिवजी राम मीणा, शिक्षक नेता मेहमूद शाह, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनुराग गौत्तम ने अपने विचार व्यक्त किए।
जिला प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील बंसल, जिला महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा, अभाव अभियोग जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, प्रवक्ता यूसुफ यूनिवर्सल, रामलाल संडीला, मोहनलाल मीणा, ब्लॉक संगठन महामंत्री अहसान बाबा, उपसभापति बजरंग लाल वर्मा, पार्षद रामदेव गुर्जर, विकास विजयवर्गीय आदि शामिल थे। इधर देवनारायण गुर्जर छात्रावास में रामलाल संडीला, शैलेश गुर्जर, तेजाराम, सूरजमल, प्रमोद व राकेश समेत अन्य ने पायलट की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
पायलट के आदर्शों को आत्मसात करे
टोडारायसिंह. क्षेत्र के छाणबास सूर्या स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं किसान नेता स्व. राजेश पायलट की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के तहत कांग्रेस अभाव अभियोग जिला प्रवक्ता महावीर गुर्जर ने पायलट के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान केसरलाल पटेल, जगदीश गुर्जर, दुर्गालाल, खुशीराम चांदना, रामदयाल, देशराज गुर्जर, रामदेव चाड, सरदार चांदना, उदालाल डोई, भोजाराम, सूरजमल चांदना, विजयराम चांदना समेत अन्य लोगो ने पायलट की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
गुर्जर महासभा ने मनाई पायलट जयंती
देवली. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा देवली की ओर से सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महासभा अध्यक्ष सियाराम गुर्जर सारदड़ा ने कहा कि पायलट ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए आमजन के लिए काफी काम किए है। उनके जीवन चरित्र से युवाओं को सीख मिलती है।
कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने जयपुर चुंगी नाका चौराहे का नाम पायलट के नाम पर करने की सरकार से मांग की। इस दौरान समाज सुधार समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कटारिया, धर्मराज कटारिया, सत्यनारायण सरसड़ी, आर. डी. गुर्जर, रामलाल, जगदीश, गेपाल चौहान सहित उपस्थित थे।
Published on:
11 Feb 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
