नगरफोर्ट. मांडकला सरोवर तट स्थित गणेश मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज कलश यात्रा से हुआ। सुबह कलश यात्रा गढ़ पैलेस नगरफोर्ट से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए मांडकला गणेश मंदिर पहुंची। बैंड बाजों की धुन पर प्रजापत समाज के युवा थिरकते नजर आए। महिला एवं पुरुष व बच्चे इस कलश यात्रा में शामिल हुए। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
राजेश प्रजापत ने बताया कि गणेश प्रतिमा, श्रीयादे माता, दक्ष प्रजापति प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एक जून को की जाएगी। चौथमल प्रजापत ने बताया कि गणेश मंदिर में अखिल भारतीय दक्ष प्रजापति समाज की ओर से लघु पुष्कर मांडकला सरोवर तट पर स्थित गणेश मंदिर में समाज की ओर से गणेश प्रतिमा, श्रीयादे माता, दक्ष प्रजापति की प्रतिमाओं का एक जून को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। महोत्सव में पांच दिन तक यज्ञ में समाज के लोगो की ओर से आहुतियां
निकाली कलश यात्रा
मालपुरा. उपखंड के झाड़ली ग्राम पंचायत के संग्रारामपुरा गांव में राम दरबार एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। सुबह कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ आचार्य महावीर दाधीच के सान्निध्य एवं विधायक कन्हैया लाल चौधरी के मुख्य आतिथय में निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर मंदिर पर पहुंची। जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की क्रियाएं मंत्रोचार के साथ शुरू की गई। रामअवतार वैष्णव ने बताया कि एक जून को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। रामराज गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों की ओर से किया जा रहा है।
151 कलश के साथ निकाली कलश यात्रा
टोंक .पराना गांव में रघुनाथ महाराज की 151 कलश के साथ गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा गणेश मंदिर से रघुनाथ महाराज के मंदिर तक गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस के रूप में पहुंची। सत्यनारायण जाट ने बताया कि कलशयात्रा में गांव समेत अन्य जगह सभी श्रद्धालु उमड़ गए। इस मौके पर रामकिशोर पटेल, हरिनारायण जाट, श्योराम जाट, हजारीलाल जाट, मदनलाल जाट, रतिराम जाट, सीताराम जाट, रामवतार, प्रदीप चौधरी आदि
मौजूद थे।
मूर्तियों को जलाधिवास कराया
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के संदेड़ा फार्म में श्रीरघुनाथ महाराज एवं शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिष्ठापित होने वाली मूर्तियों को जलाधिवास कराया गया। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गेहूं, धान आदि अन्न के भंडार में ढकक़र अन्नाधिवास, फलाधिवास, घृत में आवास, शय्याधिवास पूजन संपन्न हुआ। इससे पहले को लेकर गाजे-बाजे के साथ शोभयात्रा निकाली गई।
तहसीलदार नेहा चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मौसमी देवी चौधरी ने शोभायात्रा को पूजा अर्चना के साथ रवाना किया। पूर्व सरपंच नाथूलाल चौधरी ने बताया कि ध्वज, प्रधान कुंड, शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठापना, हवन कुंडों में बैठने को लेकर यजमानों ने बोलियां लगाकर हवनकुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। सोमवार को मूर्तियों में मंत्रों की शक्ति से जब प्राण प्रतिष्ठा होगी तो उनमें देवत्व का प्रवेश होता होगा, यह विधिवत पूजा से ही फलदायी होगा।
इस मौके जयनारायण, जगदीश, घनश्याम, दीनदयाल, प्रहलाद, राजाराम, सीताराम, शंकर, कान्हैयालाल, बद्रीलाल आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बोली लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस मौके कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ जिला महासचिव भरत जाट, रामअवतार, कल्याण, किशोर, सत्यनारायण, गिरिराज, कानाराम, नेतराम, केदार, भरत आदि मौजूद रहे।