
शंकर मीणा हत्याकांड में नया मोड़, सीएम के आदेश के बाद अब सीआईडी सीबी पहुंची पीपलू
पीपलू. डोडवाड़ी में शंकर मीणा हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आया है। शंकर मीणा हत्याकांड में 4 पुलिसकर्मियों, लीज धारक, रॉयल्टी नाका मालिक सहित कुल 14 जनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद सीएम अशोक गहलोत के आदेश के बाद जांच करने के लिए एक उच्चस्तरीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है। सीएम के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने दो सीनियर अधिकारियों को पीपलू भेजा। जिन्होंने पीपलू थाने पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।
सीआईडी सीबी के एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी व नेम ङ्क्षसह जांच के लिए रविवार दोपहर से ही पीपलू थाने में हैं। जानकारी के अनुसार पीपलू थाना क्षेत्र के शंकर मीणा हत्याकांड प्रकरण में हत्या का केस दर्ज होने के बाद सीएमओ से मिले आदेश पर उच्च स्तरीय जांच के लिए सीआईडी क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है। इस प्रकरण की जांच के लिए दो एडिशनल एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की एसआईटी टीम में शामिल किया है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार पीपलू थाना क्षेत्र में हुए शंकर मीणा हत्या काण्ड का अनुसंधान सीएमओ ने सीआईडी सीबी को सौंपा है। प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए आइजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपर विजन में एसआईटी टीम गठित की गई है। एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी व नेम ङ्क्षसह जांच के लिए पीपलू थाने पहुंचे। जहां से उन्होंने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया है।
सीनियर क्राइम मॉनिटङ्क्षरग यूनिट रेंज सैल अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम ङ्क्षसह को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया है। 8 सदस्यीय गठित एसआईटी में सीआईडी क्राइम ब्रांच से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, राजेश मलिक तकनीकी सहयोग के लिए शामिल किए गए हैं। इनके अलावा टीम में पुलिस निरीक्षक हनुमान ङ्क्षसह, रङ्क्षवद्र यादव व रामङ्क्षसह नाथावत, एएसआई रामकरण और कॉन्स्टेबल रतीराम को शामिल किया गया है। एसआईटी घटना के समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेंगी।
पीडि़तों से की पूछताछ: अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम ङ्क्षसह, एडिशनल एसपी आशाराम चौधरी आदि ने मृतक शंकर मीणा के भाई, परिजनों को भी थाने में बुलाया तथा उनसे पूछताछ की है। साथ ही पीडि़त परिवार को एसपी राजर्षि राज ने भी विश्वास दिलाया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी तथा मामले न्याय दिया जाएगा।
यह था मामला: गत 27 जून रात को बजरी ठेकेदार के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक शंकर मीणा पुत्र पप्पूलाल मीणा निवासी अरनियाकांकड़ के साथ बेरहमी से मारपीट कर निर्मम हत्या कर शव को डोडवाड़ी के यहां गाता मोड पर झाडिय़ों में फेंक गए थे। इस मामले में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के पहुंचने के साथ गत 30 जून सुबह हाइलेवल वार्ता के बाद समझौता हुआ था। आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल से बातचीत के बाद बनी सहमति के बाद धरना खत्म हुआ था।
4 पुलिसकर्मियों सहित कुल 14 के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज: मृतक के भाई ङ्क्षपटू मीणा ने पीपलू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें 4 पुलिसकर्मी, लीज धारक समेत 14 के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया था।
Published on:
03 Jul 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
