
टोडारायसिंह नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित नगरपालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन व अन्य पार्षद।
टोडारायसिंह. नगरपालिका सभागार में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित मण्डल की बैठक में विकास कार्यों की योजना तैयार की गई। इसमें आमसागर पहाड़ी पार्क समेत प्रेरणा स्रोत महापुरुषों से अलंकृत सर्किल विकसित किए जाने का निर्णय किया गया।
गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि के बाद नगरपालिका क्षेत्र के विकास व आय स्रोत पर चर्चा की गई। पालिकाध्यक्ष जैन ने बताया कि टोडारायसिंह में पर्यटन की विपुल संभावनाए है। नगरपालिका ने शहर के सौंदर्यकरण, बायपास पुलिया व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नेहरू पार्क तथा शहीद स्मारक के बाद कस्बे को प्रकृति के सान्निध्य में एक ओर पिकनिक पैलेस की सौगात देने की कार्ययोजना बनाई है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड अनुमति पर आमसागर झील को विकसित करने के लिए कस्बे की ओर स्थित पहाड़ी पर पुलिया के पास आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क विकसित करने को लेकर नगरपालिका की ओर से कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार करवाई जाएगी। कनिष्ट अभियन्ता बृजेश शर्मा ने बताया कि तकनीकी कार्ययोजना की स्वीकृति के बाद नेहरू पार्क की तर्ज पर आमसागर की पहाड़ी पर भी लम्बा ट्रैक (फुटपाथ), कलर लाइटिंग, फव्वारें, फुलवारियां, लॉन, बैंच व पौधे लगाए जाएंगे।
इससे पहले बैठक में पालिका आय को लेकर कृषि मण्डी के सामने विक्रय किए गए भूखण्डों की राशि के अनुमोदन, बागात क्षेत्र में स्थित पालिका की 15 बीघा भूमि को ठेके पर देने तथा एसबीआई बैंक पीछे हाल ही में निर्मित पार्किंग पैलेस को ठेके पर देने पर चर्चा की गई।
इसके अलावा कस्बे में सामाजिक गतिविधि व उत्सवों को लेकर सिलावट, खटीक, कोली, ब्राह्मण, महाजन व रैगर समाज को भूमि आवंटन के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। पार्षद एम. इस्लाम ने भी मुस्लिम बाहुल्य समाज के लिए सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर भूमि आरक्षित किए जाने का प्रस्ताव रखा। कस्बे में प्रेरणा स्रोत शंकराचार्य एवं (कीर्ति स्तम्भ) अहिंसा सर्किल एवं महाराणा प्रताप सर्किल बनाने समेत अन्य विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पार्षद गौरीशंकर पारीक, सत्यनारायण सैनी, रामदयाल सुवालका समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।
Published on:
09 Jun 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
