
टोंक में हुआ सामाजिक समरसता का संगम, एक हजार से अधिक महिला-पुरुषों ने किया सामुहिक तर्पण
टोंक . पं जगदीश नारायण स्मृति मंच एवं वैदिक शोध संस्थान रोंक के तत्वावधान में बनास नदी (वशिष्टी तट) पुराने बनास पुल शिव मंदिर के नीचे सर्वजातिय नि:शुल्क सामूहिक तर्पण का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता का संगम देखने को मिला। तर्पण में लगभग एक हजार से अधिक महिला-पुरुषों ने देश के वीर अमर शहीदों और राष्ट्रनायकों सहित अपने पूर्वजों को वैदिक रीति से जलांजली अर्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा-भाव प्रकट किया।
संस्थान अध्यक्ष रोहितश्व कुमावत ने बताया कि तर्पण संयोजक पं पवन सागर के नेतृत्व में सनातन धर्म के कार्यक्रम तर्पण का आयोजन किया गया। पवन सागर ने कहा कि जब-जब भी बिना दक्षिणा के सर्व उपकार के लिए ब्राह्मणों की ओर से ब्रह्म कर्म सामूहिक रूप से किए जाने पर उत्तरोत्तर सनातन की वृद्धि होती है।
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मूल भावनाए देहिक, दैविक , भौतिक तापो की शांती एवं पूर्वजों का शुभ आशिष प्राप्त होता है।यज्ञाचार्य पं जगदीप्र नारायण शास्त्री, आचार्य पं बालकिशन शर्मा, पं रामकिश, क्षत्रो पण्डित गंगा सहाय शर्मा, पं गणेश शर्मा, अजय शर्मा, कुलदीपमनीष, हेमन्त, गिर्राज, दिनेश, आदि आचार्यो ने टोंक शहर सहित आसपसय के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिले व जिले से बाहर से सनातन धर्मियों का तीन चरणों में तर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।
Published on:
15 Oct 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
