21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का रण: टोंक में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी ने की रायशुमारी, प्रत्याशियों के चयन और बताया जीत का समीकरण

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई। इसमें सम्भावित प्रत्याशियों से आवेदन भी लिए गए। इसमें प्रत्याशियों ने टिकट मिलने पर जीत का समीकरण बताया।  

2 min read
Google source verification
राजस्थान का रण: टोंक में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी ने की रायशुमारी, प्रत्याशियों के चयन और बताया जीत का समीकरण

राजस्थान का रण: टोंक में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी ने की रायशुमारी, प्रत्याशियों के चयन और बताया जीत का समीकरण

टोंक. राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति सदस्य एवं जिला प्रभारी रघुवीर मीणा ने कहा कि कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार देने की कोशिश करेगी। पिछले 2014 के बाद हुए चुनाव में ऐसा लगा कि उन चुनावों में धांधलिया व गड़बडिय़ां हुई, जिससे जनता समझ गई कि फैसला अब सोच समझकर करना होगा। इसका उदाहरण हिमाचल व कर्नाटक के चुनाव है, जिनमें कांग्रेस ने बड़े बहुमत से सरकार बनाई।

मीणा रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जिन पांचों राज्यों में चुनाव होने वाले है वहां कांग्रेस का माहौल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़े पद तक पहुंचाती है। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक मिर्जा जावेद अली ने कहा कि आप लोग अपनी बात कहें आवेदन भी लेंगे। जिले की चारों सीटे जीतने के लिए संगठित होना पड़ेगा।

जिला संगठन प्रभारी प्रशांत शर्मा व निवाई विधायक विधायक प्रशांत बैरवा ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनिल चौपड़ा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा मौजूद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, किशनलाल फगोडिया, डीआर छोगालाल गुर्जर, महावीर तोगड़ा, यूसुफ यूनिवर्सल, शहर अध्यक्ष इरशाद बेग, देहात अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, सुनील बंसल, सऊद सईदी, नरेश चौधरी, जर्रार खान, रामलाल संडीला आदि मौजूद थे।

जीत का समीकरण भी बताया
विधानसभा से दावेदारी जताने के लिए प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने जीत का जातिगत समीकरण और स्वयं की छवि के बारे में बताया।

भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू
मालपुरा. भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को भाजपा शहर मंडल कार्यकर्ताओं ने सुभाष सर्किल पर सदस्यता अभियान शुरू किया। इसमें 209 नवीन कार्यकर्ताओं ने मोबाइल नंबर के जरिए सदस्यता ग्रहण की। पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक जैन के नेतृत्व में नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। इस दौरान 2023 में नए मतदाताओं को पार्टी की रीति- नीति से जोड़ते हुए भाजपा की रीति नीति पर विश्वास व्यक्त किया। अभियान के दौरान रमाकांत पटेल, दशरथ मुंशी, राकेश शर्मा, रामचंद्र नामा, रामप्रसाद वर्मा मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग