
जाम से मिलेगी मुक्ति, रेलवे पुलिया निर्माण की कवायद तेज
निवाई. नगरपालिका सभागार में शहर में रेलवे पुलिया निर्माण को लेकर उपखंड अधिकारी रविकांत ङ्क्षसह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पार्षद और आमजन को पुलिया निर्माण संबंधी जानकारी देकर विस्तार से चर्चा की। पार्षद पारस पहाड़ी ने कहा कि झिलाय रेलवे पुलिया पर डिवाइडर होना चाहिए। क्योंकि कृषि मंडी में सरसों व मूंगफली के सीजन में जाम लगता है।
पुलिया पर डिवाइडर बनाने से जाम की समस्या में निजात मिल सकेगी। पारस पहाड़ी यह कहा कि पुलिया निर्माण के दर्शाएं गए नक्शे में खसरा नंबर 2957 छूटा हुआ है। इस पर पीडब्ल्यूडी के एईएन रविन्द्र कुमार ने जवाब देते हुए बताया कि पटवारी की ओर से जो नक्शा बनवाया गया है।
उसमें खसरा नंबर 2957 दिखाई नहीं दे रहा है। खातेदारी की आपत्ति पर इसकी जांच की गई तो वह सही पाया गया है। इसे जल्द ही संशोधित किया जाएगा। एडवोकेट सुरेश शर्मा ने बैठक कहा कि चैनपुरा रेलवे फाटक पर निर्मित होने वाले पुलिया की मंदिर और नाले से कितनी दूरी रखी गई है। इस पर एईएन ने कहा कि केंद्र के बराबर इसकी दूरी रखी गई है। पलेई सरपंच भवानी ङ्क्षसह राजावत ने पुलिया निर्माण के दौरान दोनों साइड हैण्डपंप आ रहे। पानी की निकासी कैसी होगी।
खातेदारों को नोटिस देंगे
जिन खातेदारों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्हें अधिनियम 2016 की धारा 11 के अनुसार नोटिस दिया जाएंगे। इसमें पुलिया निर्माण संबंधित विस्तार जानकारी दी गई है। बैठक में तहसीलदार अजीत बुदेला, विकास अधिकारी रानू इंकिया, ईओ मनोहरलाल जाट सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन मौजूद थे।
पुलिया की ऊंचाई 6.6 मीटर रहेगी
एईएन ने बताया कि झिलाय रोड रेलवे फाटक की पुलिया की ऊंचाई 6.6 मीटर, चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है। वहीं जिन खातेदारों की जमीन के लिए मुआवजा दिया जाएगा। उनको भी विस्तार से जानकारी दे दी गई है। इसमें लोगों को आपत्तियां सुनाई गई। सभी की आपत्तियों को बहुत जल्दी निस्तारण कर दिया जाएगा।
Published on:
26 Aug 2023 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
