22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेक अनादरण के दोषी को एक वर्ष के साधारण कारावास की सजा

चेक अनादरण के मामले में दोषी को एक वर्ष के साधारण कारावास व परिवादी को आर्थिक क्षतिपूर्ति करने से दण्डित किया है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Dec 05, 2019

चेक अनादरण के दोषी को एक वर्ष के साधारण कारावास की सजा

चेक अनादरण के दोषी को एक वर्ष के साधारण कारावास की सजा

देवली. अपर न्यायिक मजिस्टे्रट अमरसिंह खारडिय़ा ने चेक अनादरण के मामले में दोषी को एक वर्ष के साधारण कारावास व परिवादी को आर्थिक क्षतिपूर्ति करने से दण्डित किया है। प्रकरण के अनुसार मामले में दोषी जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बोटूण्दा है, जिसे न्यायालय ने दोषी मानकर एक वर्ष के साधारण कारावास व 7 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति करने के आदेश से दण्डित किया है।

प्रकरण के अनुसार परिवादी भागचंद चौधरी निवासी कुंचलवाड़ा रोड हनुमाननगर ने न्यायालय में अभियुक्त के खिलाफ परिवाद दिया। इसमें बताया कि अभियुक्त जगदीश प्रसाद शर्मा ने घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए परिवादी से समय-समय पर रुपए उधार लिए, जिसका भुगतान करने के लिए अभियुक्त ने 8 मार्च 2016 को 5 लाख 87 हजार 670 रुपए का बीओबी बैंक का चेक दिया।

परिवादी ने 31 मई को भुगतान प्राप्त करने के लिए एसबीबीजे बैंक की स्थानीय शाखा में लगाया, लेकिन अभियुक्त के खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने से उक्त चेक अनादरित हो गया। इस पर परिवादी ने अपने अधिवक्ता के जरिए अभियुक्त को विधिक सूचना दी। इसके बावजूद परिवादी को चेक राशि का भुगतान नहीं किया गया। समूचे प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायालय ने जगदीश प्रसाद को चेक अनादरण का दोषी मानते हुए साधारण कारावास व क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने से दण्डित किया है।

दुष्प्रेरित करने के आरोपी को जेल
देवली. पुलिस वृत्त देवली के थाना दूनी अधीन चांदसिंहपुरा निवासी युवती को दुष्प्रेरित व परेशान करने के आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र सिंह ने बताया कि गत 27 जुलाई को मृतका के पिता ने आरोपी प्रधान गुर्जर पर दूनी थाने में मामला दर्ज कराया था।

पुलिस अनुसंधान में पाया कि आरोपी की ओर से युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाकर दुष्पे्ररित व परेशान किया गया। जिससे आहत होकर युवती ने विषाक्त सेवन कर लिया। उपाधीक्षक ने बताया कि उक्त युवती ने गत दिनों अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।