
Corona Ke Karmvir: कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करने में जुटे है डॉ. धाकड़ तो ढाई वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर घर-घर पहुंच रही पूर्णिमा
टोंक. देवली तहसील में बीसलपुर बांध डूब क्षेत्र स्थित तीतरिया गांव के मूल निवासी एसोसिएट प्रोफेसर(मेडिसिन) डॉ. प्रहलाद धाकड़ कोविड-19 समर्पित आरयूएचएस अस्पताल जयपुर में सेवाएं दे रहे हैं, जहां पर सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक मरीज टोंक जिले के है। इन सभी मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है।
विशेष बात यह है, की राज्य की सबसे छोटी 2 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बालिका भी इसी अस्पताल से संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुकी हैै।कोरोना मरीजों के उपचार के अतिरिक्त डॉ. धाकड़ राज्यस्तरीय रेपिड रेस्पांस टीम के भी सदस्य हैं, जिसमें सेवा देते हुए रामगंज और झुंझुनूं में कोरोना रोकथाम के प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
वहीं इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के नियमित मरीजों को भी व्हाट्स एप पर परामर्श देकर लाभान्वित कर रहे हैं।डॉ धाकड़ ने कोरोना के प्रकोप की शुरुआत के साथ ही अपने परिवार को गांव भेज दिया और कोरोना के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।वह पिछले डेढ़ महीने से अपने परिवार से दूर हैं और 6 साल के बेटे से वीडियो कॉल पर ही बात कर पाते हैं।
ढाई वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर घर-घर पहुंच रही पूर्णिमा
उनियारा. मानवता को बचाने की मन में इच्छा तथा कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का जज्बा हो तो किसी व्यक्ति के लिए निजी परेशानियां कोई मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही जज्बा लिए यहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संविदा पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नियुक्तक्त आयुष फार्मासिस्ट पूर्णिमा शर्मा कर रही है।
पूर्णिमा इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए गठित टीम में ढाई वर्षिय बच्ची भव्या को गोद में उठाए कंधे पर रजिस्टर तथा अन्य सामग्री का बैग लिए तपती धूप में पैदल घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य कर रही है। पूर्णिमा शर्मा यहां अपनी बच्ची के साथ किराए पर कमरा लेकर रहती है।
उनके पति जितेन्द्र शर्मा दौसा जिले के सिकराय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फीजीओ थैरेपिस्ट के पद पर कार्यरत है। जबकि पूर्णिमा का ससुराल दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी तथा पीहर जयपुर में है। बच्ची छोटी होने से साथ ही रखना पड़ता है। उन्होने बताया कि 9 बजे कार्यालय पहुंच फिल्ड में सर्वे कार्य में जुट जाती है। दोपहर 1 बजे तक वापस कार्यालय आकर रिपोर्ट देती है। बीच-बीच में बच्चे को आहार देना, उसकी सारसंभाल करनी पड़ती है।
21 वें दिन भी कोरोना कफ्र्यू जारी
टोडारायसिंह. कस्बे में मंगलवार को कोरोना कफ्र्यू 21वे दिन भी जारी रहा। 2 अप्रेल से जारी कफ्र्यू के बीच प्रशासन की चैक पोस्ट के अलावा ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे में सख्ती रही। पुलिस प्रशासन की सख्ती में कस्बे में कफ्र्यू व लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 2 वाहन जब्त किए तथा 5 वाहनों के चालान काटे। वहीं साण्डला निवासी सीताराम गुर्जर को नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया है।
Published on:
22 Apr 2020 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
