21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

चचेरे बहन व भाई ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

टोंक जिले के निवाई स्थित जनता कॉलोनी में बुधवार देर रात चचेरे भाई व बहन ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसका पता गुरुवार सुबह लगा।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 15, 2023

चचेरे बहन व भाई ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
टोंक जिले के निवाई स्थित जनता कॉलोनी में बुधवार देर रात चचेरे भाई व बहन ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसका पता गुरुवार सुबह लगा।


सूचना पर थानाधिकारी छोटेलाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इसमें पता चला कि युवक व युवती प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली है। मृतक अफजल (19) पुत्र कल्लू मदारी तथा मृतका उर्मिला (18) पुत्री नजीर खान मदारी निवासी जनता कॉलोनी निवाई थे।


सिविल डिफेंस टीम के जवान कुएं में उतरे तथा पानी तैरती हुए युवती के शव को बाहर निकाल लिया। कुएं में पानी अधिकता के चलते करीब एक घंटे बाद मृतक अफजल का शव ढूंढ निकाला। शव बाहर निकाला गया। युवक व युवती के शव को स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।


सिविल डिफेंस टीम पहुंची
सूचना पर जनता कॉलोनी पहुंचे, जहां पर कुएं पर लोगों की भीड़ जमा थी। कुएं में देखा तो उर्मिला का शव पानी में तैरता नजर आया। युवक व युवती की चप्पल कुएं के बाहर पड़ी थी, लेकिन युवक की लाश कुएं में नहीं दिखी। इस पर टोंक से सिविल डिफेंस टीम एवं एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलवाया।


बुधवार रात से लापता थे
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस दौरान मृतकों के परिजनों ने थानाधिकारी को बताया कि बुधवार रात को अफजल व उर्मिला घर से गायब हो गए थे।

जिन्हें घर के सभी लोग देर रात से ढूंढ रहे थे। गुरुवार की सुबह सात बजे ढूंढते हुए खेत स्थित कुएं के पास पहुंचे। जहां दोनों की कुएं के बाहर चप्पल खुली हुई मिली। कुएं में उर्मिला का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया।

इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके से विभिन्न प्रकार के साक्ष्य जुटाकर सैम्पल एकत्रित किए।