
सात दिन से गुमशुदा युवक का मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
निवाई. सदर थानान्तर्गत के गांव मनोहरपुरा में एक जने का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। सदर थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि गांव मनोहरपुरा के समीप रपटे के नीचे एक जने का शव पडे होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी निवाई लाए और मोर्चरी में रखवा दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त बाबू बैरवा (32) कजोड बैरवा निवासी मनोहरपुरा के रूप में हुई। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक बाबू बैरवा घर से 24 अगस्त को निकाला था। घर नहीं पहुंचने पर 26 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि गांव मनोहरपुरा के पास रपटे के नीचे घास में बाबू का शव मिला। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।
झाडिय़ों में अचेत मिला युवक, जयपुर रैफर
टोंक. केन्द्रीय बस स्टैंड के सामने होटल के समीप बुधवार को पुरानी टोंक थाना पुलिस को एक युवक अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया। पुरानी टोंक थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। उसने नीली ङ्क्षजस व हरे रंग की टी शर्ट पहनी हुई है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में एमजे लिखा हुआ है। उन्होंनेे बताया कि किसी ने पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना दी कि झाडिय़ों में एक जना पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची ने उसे सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जयपुर रैफर करदिया।
फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
सोप. एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस थाना अलीगढ़ के एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में वांछित था। थाना प्रभारी भोपाल ङ्क्षसह ने बताया कि गत 4 अगस्त को अलीगढ़ पुलिस ने उखलाना निवासी राजेन्द्र योगी से 20 किलो गांजा के साथ बरामद कर लिया था। मामले में उखलाना निवासी राजेन्द्र पुत्र छोटू योगी फरार हो गया था। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
31 Aug 2023 03:41 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
