मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है इस सच को अंगीकार करने के लिए दिल को मजबूत, लोक लाज को दरकिनार की पहल जरूरी है। किसी भी कुरीति एवं बुराई को छोडऩे की शुरुआत खुद से करनी पड़ती हैं।
पीपलू. मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है इस सच को अंगीकार करने के लिए दिल को मजबूत, लोक लाज को दरकिनार की पहल जरूरी है। किसी भी कुरीति एवं बुराई को छोडऩे की शुरुआत खुद से करनी पड़ती हैं। उपखंड क्षेत्र के ईस्माइलपुरा में राकेश बैरवा (वरिष्ठ अध्यापक) ने ऐसी पहल करते हुए अपनी दादी की तीये की बैठक अवसर पर मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा की उपस्थिति में सर्वसहमति से मृत्यु भोज नहीं करने का फैसला लिया।
साथ ही किसी भी मृत्यु भोज में शामिल नहीं होने की भी शपथ ली।शपथ लेने वाले में रामनारायण, मुकेश, रामेश्वर गोठवाल, रामदयाल (सहायक अभियंता), डॉक्टर रामजीलाल, शिवराज (राज पुलिस), मुकेश, किशन, हरपाल, विनोद लांबा, जगदीश सरपंच, बनवारी अध्यापक आदि उपस्थित थे। इसी दौरान रामदयाल सहायक अभियंता और डॉक्टर रामजीलाल ने 42000 रुपए की राशि मालपुरा बैरवा छात्रावास के निर्माण के लिए एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा को सौंपी।
ढ़ोल नगाड़े के साथ स्वागत किया
टोंक. जिला जांगिड़ समाज की बैठक शहर के एक निजी होटल में भंवर ग्रुप के चैयरमेन व भामाशाह भंवरलाल कुलरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। भंवर कुलरिया ने कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। यही राष्ट्र का सच्चा विकास है। साथ ही सबको मिलकर समाज के लिए प्रत्येक उपखंड, तहसील मुख्यालय पर छात्रावास के लिए जगह को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से मांग करनी चाहिए। इससे पूर्व उद्योगपति भंवरलाल कुलरिया व विश्वकर्मा गौरव गीतेश जांगिड़ का समाजबंधुओं द्वारा ढ़ोल नगाड़े के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़, महासभा के जिलाध्यक्ष बद्रीलाल बिडोली, युवा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार बरवास, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली, सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष महेश भरनी, कोषाध्यक्ष श्योजीराम अरनिया, टोंक तहसील अध्यक्ष राधेश्याम पालड़ी, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी शशिभूषण मेहंदवास, ओमप्रकाश समरावता, शम्भुदयाल खेड़ली, मुकेश अलीगढ़, ब्रह्मा, गोपाल, प्रेमचंद, महावीर हाडीकला, राकेश अलीगढ़, कमलेश, लोकेश, शुभम, लड्डूलाल, गोविन्द, राजेन्द्र, पप्पू, रवि विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे।