13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ के गहरे गड्ढे दे रहे ‘दर्द’ , वाहन चालक हो रहे चोटिल

टोंक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों के बाल है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सडक़ों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई गांव तो ऐसे हैं जहां सडक़ की मरम्मत कराए ही लम्बा समय हो गया। ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

2 min read
Google source verification
सडक़ के गहरे गड्ढे दे रहे ‘दर्द’ , वाहन चालक हो रहे चोटिल

सडक़ के गहरे गड्ढे दे रहे ‘दर्द’ , वाहन चालक हो रहे चोटिल

पचेवर. कस्बे से बनेडिया चारनान जाने वाली चार किलोमीटर डामर सडक़ इन दिनों काफी बदहाल हो रखी है। अब इस बदहाल सडक़ पर जगह-जगह गहरे गड्ढों के कारण हादसे हो रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में तो पानी से भरे गड्ढे दिखाई नहीं देने से आए दिन वाहन चालक फूटबॉल की तरह उछल कर गिरते थे। अब सडक़ पर गड्ढे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है।

गहरे गड्ढों में फंस जाते है वाहन

खास बात यह कि यह सडक़ सीधे फागी से होकर जयपुर जाती है। इसके चलते सडक़ पर रोजाना दुपहिया एवं चौपहिया हजारों वाहन गुजरते है। सडक़ के इन गहरे गड्ढों में वाहन फंस जाते है।सडक़ पर दिनभर धूल के गुब्बार उडऩे से सांस लेने तक में परेशानी उठानी पड़ती है।

सडक़ से डामर ही गायब

रात के अंधेरे में तो गड्ढों में वाहन चालक को काफी परेशानी होती है। सडक़ पर एक जगह पुलिया भी क्षतिग्रस्त है।गौरतलब है कि इस सडक़ पर कुछ महीने पहले पैबंद अधूरे भरे गए थे। बारिश के मौसम में सडक़ से डामर ही गायब हो चुकी है।ग्रामीण बदहाल सडक़ को लेकर कई बार विभाग को अवगत भी करा चुके है।इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे है।ग्रामीण अब सडक़ की मरम्मत के लिए अधिकारियों की राह देख रहे है।

बस स्टैण्ड पर दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा गड्ढा

पचेवर. पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए बस स्टैण्ड सडक़ किनारे पर कई वर्षो से खुल्ला पड़ा नाला हादसे को निमंत्रण दे रहा हैं। वर्षो से खुले पड़े इस नाले में आए दिन जानवर सहित राहगीर यात्री गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कई बार तो रोडवेज बस यहां पर रुकने के दौरान कई यात्री भी इस नाले का शिकार हो चुके हैं। चोड़ा व बड़ा नाला होने के कारण इस नाले की दुर्गन्ध से आस पास के दुकानदार भी परेशान हैं। कई बार प्रशासन को अवगत कराने पर ध्यान नही देने से ग्रामीणों सहित राहगीरों को परेशान हो रहे हैं।

इनका कहना है...
&सडक़ के पेचवर्क के टेण्डर हो चुके है। कुछ ही दिनों में ठेकेदार सडक़ की मरम्मत कर देगा।
लेखराज गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मालपुरा