
बीसलपुर में देखने को मिलेंगे हरिण व चिंकारा, बनेगा लव कुश गार्डन
राजमहल. बीसलपुर बांध के करीब बीसलपुर कंजर्वेशन रिजर्व आरक्षित व सुरक्षित वन क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा की अनुशंसा पर राज्य सरकार की ओर से बजट के दौरान बीसलपुर वन क्षेत्र में लव कुश गार्डन बनाने की घोषणा के बाद वन विभाग रेंज देवली की ओर से वन क्षेत्र में अलग-अलग जगह चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है।
विभाग की ओर से चिन्हित किए गए स्थानों में अंतिम निर्णय उच्चाधिकारी करेंगे। हालांकि वन क्षेत्र में लव कुश गार्डन निर्माण को लेकर अभी बजट के साथ सरकार के कार्य आदेश मिलने का इंतजार है। विभाग की ओर से बीसलपुर बांध के गेट संख्या तीन व शिलाबारी दह के निकट वन क्षेत्र की जगह को इस योग्य चयनित किया गया है। जहां लव कुश गार्डन के साथ ही पर्यटकों को बनास व पहाड़ी क्षेत्र का मनोरम ²श्य लुभा सके।
वन विभाग देवली के रेंजर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि विभाग की ओर से बीसलपुर बांध के करीबी वन क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पिछले कई महीनों से वन क्षेत्र की दशा सुधारने के साथ ही विकास कार्य लगातार जारी है। वन क्षेत्र में इन दिनों जूली फ्लोरा को हटाकर पौधरोपण व वन्यजीवों के अनुरूप वातावरण तैयार करने को लेकर वन क्षेत्र के दर्रा से बबूल व सूखे पड़े कांटे हटाकर घास का बेस तैयार किया जा रहा है, जिससे अन्य वन क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए जाने वाले हरिण, ङ्क्षचकारा आदि वन्यजीवों को बीसलपुर बांध के करीबी वन क्षेत्र में छोड़ा जा सके।
बजट घोषणा में बीसलपुर बांध क्षेत्र में लव कुश गार्डन को लेकर अलग-अलग दो जगह को चिन्हित किया गया है। जिसका अंतिम निर्णय विभाग के उच्चाधिकारी करेंगे। लव कुश गार्डन बीसलपुर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगा।
अतिक्रमण हटाने के साथ पौधरोपण की तैयारी
बीसलपुर बांध के करीबी वन क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने व वन्य जीवों के अनुरूप वातावरण तैयार करने के लिए वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र से वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी के साथ वन क्षेत्र के पहाड़ी धरातल पर काफी तादाद में उसे जूली फ्लोरा को हटाकर मैदान साफ करने के साथ ही वन्यजीवों के पेयजल के लिए नाडियों का निर्माण व पौधरोपण के लिए क्यारियां खोदने का कार्य इन दिनों प्रगति पर है।
Published on:
13 Mar 2022 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
