टोडारयसिंह . राजस्थान जाट महासभा की ओर से एसडीएम कार्यालय के सामने सांसद ब्रजभूषण का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि दिल्ली में जन्तर मन्तर पर यौन शोषण के आरोपी बृजभूषणसिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही अन्र्तराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पहलवान बेटियों पर बरबर्रता पूर्वक किए गए व्यवहार कर नजरबन्द करने तथा आरोपी बृजभूषण सिंह के नए संसद भवन के उदघाटन समारोह में शिरकत करने का विरोध जताया।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर सांसद के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई करने तथा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान इस दौरान जिलाध्यक्ष शंकर ढांका, रतन खोखर, हंसराज, ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान गाणा, धन्ना लाल जाट, छोटूराम, पार्षद एम. इस्लाम, घनश्याम शर्मा मौजूद थे।
अतिक्रमण हटाकर पालना रिपोर्ट पेश करें
मालपुरा. राजस्थान हाईकोर्ट ने चांदसेन ग्राम पंचायत के चरागाह से अतिक्रमण हटाने के अदालत के 14 सितंबर 2022 के आदेश की पालना नहीं होने पर कहा है कि 10 जुलाई तक अतिक्रमण हटाकर पालना रिपोर्ट पेश करे अन्यथा 10 जुलाई को टोंक जिल कलक्टर चिन्मयी गोपाल अदालत में पेश हो। वरिष्ठ न्यायाधीश अशोक कुमार गौड़ व न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने यह आदेश चांदसेन निवासी कन्हैयालाल सैनी व अन्य की ओर से एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा के जरिए दायर की गई अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। 14 सितंबर को अदालत ने पीएलपीसी कमेटी के समक्ष अभ्यावेदन देने तथा दो माह में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।