scriptविधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली प्रधान को कराया पदभार ग्रहण | Deoli Panchayat Samiti head takes over | Patrika News
टोंक

विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली प्रधान को कराया पदभार ग्रहण

विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली प्रधान को कराया पदभार ग्रहण
 

टोंकDec 13, 2020 / 09:09 am

pawan sharma

विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली प्रधान को कराया पदभार ग्रहण

विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली प्रधान को कराया पदभार ग्रहण

देवली. देवली पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान गणेश राम जाट ने शनिवार को पूजा अर्चना के साथ विधायक हरीश चंद्र मीणा एवं समर्थकों की मौजूदगी में प्रधान कक्ष में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कहा क्षेत्र में बिना भेदभाव समग्र विकास कार्य होंगे।
पंचायत समिति सभागार में रखे अभिनंदन समारोह में विकास अधिकारी देवकिशन नागर ने नवनिर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन किया।साथ ही मौजूद विधायक हरीश चंद्र मीना, पूर्व प्रधान जगदीश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष रतन हाड़ा,सुरेंद्र सिंह, सत्यनारायण सरसडी आदि का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक मीना ने कहा कि विकास के लिए कड़ी जुडऩी चाहिए, जो अब जुड़ गई है।इस दौरान प्रधान गणेश राम जाट ने विश्वास दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके बाद प्रधान कक्ष में प्रवेश से पूर्व पूजन विधि सम्पन्न करवाकर प्रधान का पदभार ग्रहण करवाया गया।
पदभार समारोह के बाद प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां कांग्रेस भवन में पहुंचे। इस दौरान शहर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, नवल जोशी, भीमराज, नीरज शर्मा, विशन टेलर, मुकेश मीणा समेत पार्टी संगठन के शहर एवं ब्लॉक के पदाधिकारी, इकाई अध्यक्ष, पार्टी समर्थित सरपंच,पंच समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यभार ग्रहण किया
अलीगढ़. उनियारा पंचायत समिति नवनिर्वाचित प्रधान फूलबाई मीना ने शनिवार को विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विकास अधिकारी मेजर अली ने प्रधान फूलबाई मीना को पदभार ग्रहण कराया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुई नवनिर्वाचित उनियारा पंचायत समिति प्रधान फूलबाई मीना ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडूंगी।
आमजन की बिजली, पानी, सडक़ आदि मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का हरसंभव समाधान करना प्राथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित प्रधान फूलबाई मीना के पदभार ग्रहण के दौरान में कांग्रेस के उपप्रधान जगदीश बैरवा सहित नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नदारद रहना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित प्रधान के पद ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रधान फूलबाई मीना एवं उप प्रधान जगदीश बैरवा तथा नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का कांग्रेसजनों व ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उनियारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना, विशिष्ट अतिथि उनियारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एम.लईक खान रहे।

Hindi News / Tonk / विधायक हरीश चंद्र मीणा ने देवली प्रधान को कराया पदभार ग्रहण

ट्रेंडिंग वीडियो