21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में उमड़े श्रद्धालु: अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर में ग्रामीणों की ओर से आयोजित अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान को छप्पन भोग लगा महाआरती, भजन संध्या सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए।

2 min read
Google source verification
Annakoot Festival

मालपुरा में श्याम भजन संध्या में प्रस्तुति देते गायक व मौजूद श्रोता।

दूनी. भरनी के लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर में ग्रामीणों की ओर से आयोजित अन्नकूट महोत्सव Annakoot Festival के तहत भगवान को छप्पन भोग लगा महाआरती,Maharati was fifty six भजन संध्या Bhajan evening सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम religious program किए गए।

read more : माशी बांध की नहरों में 7 नवम्बर से दौड़ेगा पानी, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जल वितरण कमेटी की बैठक
ग्रामीण हरिराम प्रजापत, सत्यनारायण काबरा ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान लक्ष्मीनाथ Lord Lakshminath एवं मां लक्ष्मी का वस्त्रों एवं फूलों से शृंगार Dressing with clothes and flowers कर छप्पन भोग लगा महाआरती उतारी गई। विकास शर्मा ने बताया कि आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों भजनों की प्रस्तुति दी।

read more : कार व बाइक की टक्कर में दम्पती सहित पुत्री गंभीर रूप से घायल, उपचार के बाद जयपुर रैफर किया
इसके बाद फिर पं. राधेश्याम शर्मा एवं देवकीनदंन शर्मा ने भगवान लक्ष्मीनाथ की महाआरती उतार प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच लादूलाल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक रामबाबू शर्मा सहित सम्पत, भगवान, जगदीश, भंवरलाल माली, भंवरलाल, गोपाल टेलर व ग्रामीण भी थे।

read more : कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम, जिले की टीम का हुआ राज्य स्तरीय पर चयन
भजन संध्या में भोर तक डटे रहे श्रद्धालु
मालपुरा. श्री राधेश्याम सेवा परिवार के तत्वावधान में मंगलवार रात महेश सेवा सदन में एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत महाआरती के साथ अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर किया गया।

भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर अनेक भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया वहीं बांदीकुई की रोशनी शर्मा, जयपुर के गौत्तम शर्मा व दौसा के अजय शर्मा ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भोर तक बांधे रखा।

read more : पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरोवर का पूजन कर पेड़ों के बांधे रक्षा सूत्र

वहीं पालिकाध्यक्ष आशा नामा व थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह शेखावत का सेवा परिवार के शुभम सोनी, विशाल नामा, गणेश चौधरी, गोर्वधन शर्मा, बंटी खांडल, श्यामसुंदर सहित अन्य सदस्यों की ओर से दुपट्टा ओढा कर स्वागत किया गया। वहीं भजन संध्या में बाबा श्याम की मनमोहक झांकी, छप्पन भोग, इत्र एवं पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण रही।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग