30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिवसीय दीपोत्सव आज से, बाजार दमके, बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल से दुकानदारों के चेहरे खिले

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
dhanteras-will-be-in-the-markets-today

टोंक में दीपावली पर्व पर घंटाघर व नगर परिषद की गई रोशनी से सजावट।

टोंक. पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत सोमवार से होगी। इसके तहत रविवार से ही बाजार दमक गए हैं। बाजार को जहां रोशनी से सजा दिया है। वहीं दुकानदार भी सजी दुकानों पर उम्मीदों के साथ व्यापार में लग गए हैं।

सोमवार को जिलेभर में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को रूप चौदस, बुधवार को लक्ष्मी पूजन, गुरुवार को गोवर्धन पूजन तथा शुक्रवार को भाईदूज का पर्व मनाया जाएगा।

वहीं इन दिनों घरों की लिपाई, पुताई व सजावट का कार्य चल रहा है। बाजार में भी चहल-पहल होने लगी है। बाजार में उमड़ रहे ग्राहकों से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं।

बढ़ी ग्राहकी, व्यापारियों में खुशी
देवली. दीपावली के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में ग्राहकों से रौनक बढऩे लगी है। इसके चलते बाजार में हर प्रकार का व्यापार अब गति पकडऩे लगा है। वहीं ग्राहकों की चहलकदमी से बाजारों की रौनक व चमक में इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि इस बार दीपावली का व्यापार पिछले एक पखवाड़े से लगभग सुस्त रहा।

इसके चलते गत दिनों कपड़ा, इलेक्ट्रिोनिक्स, फुटवियर, परचून, आभूषण जैसे मुख्य धंधे के व्यापारी ठाले ही बैठे रहे। व्यापारियों को दिनभर दीपावली के धंधे की चिंता सताती रही।

वे अपने माल का मुनाफा तो दूर, मूल लागत की वापसी का कयास लगाते रहे। इसका मुख्य कारण इस वर्ष क्षेत्र में वर्षा नहीं होना है। साथ ही बीसलपुर बांध भी इस वर्ष रीता पड़ा है।

इससे क्षेत्र में किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं बीसलपुर बांध की नहरों में पानी नहीं छोडऩे से फसलों की सिंचाई के लिए किसान अपने स्तर पर जुगाड़ कर रहा है।

हांलकि गत एक नवम्बर से ग्रामीण व शहरी लोग बाजारों की ओर मुड़े है। कपड़ा व्यापारी रुपम जिन्दल व अनुराग ने बताया कि गत सप्ताह से दीपावली का व्यापार बढऩे लगा है। किसानों के बाजार में आने से ही रौनक होती है।

वहीं बाजार में अन्य व्यापारियों के यहां भी ग्राहकी शुरु हुई है। इसी प्रकार मिठाई, फुटवियर, मोबाइल शॉप, इलेक्ट्रिोनिक्स उत्पाद, आभूषण व्यापारी, रेडिमेड कपड़ा व्यापारी, फर्नीचर, परचून, मणिहारी, कास्मेटिक उत्पाद, सिलाई टेलर, साड़ी, बेकरी मिठाई, सजावटी समान, ग्रामीण परिधान की आदि की दुकानों पर ग्राहकी रफ्तार बढ़ी है।

हांलाकि इनमें पटाखों की दुकान पर आज भी ग्राहकी फीकी है, लेकिन धनतेरस से पटाखों की बिक्री बढ़ जाएगी। इसी प्रकार शहर के मुख्य बाजार सजावटी सामान, मिट्टी के दीपक, पोस्टर, मिट्टी के गमले, रंग-बिरंगी फर्रिया आदि से सज चुके है। जबकि रात के दौरान मुख्य बाजार की रौनक देखते ही बन रही है।

Story Loader