
शूटिंग बॉल में टोंक चैम्पियन, रस्साकशी निवाई व बास्केटबॉल में देवली रहे विजयी
टोंक. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामप्रसाद मीणा ने बताया कि ओलम्पिक खेलों का दूसरा दिन रोचक मुकाबलों वाला रहा। प्रात:काल से ही प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए खेल प्रेमियों का हुजूम तीनों मैदानों पर जमा रहा। स्टेडियम पर खेले गए शूटिंग बॉल के फाइनल मैच में टोंक ने पीपलू को हरा दिया।
निर्णायक मण्डल के संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि टोंक की टीम पीपलू को लगातार दो सेटों में 15-5 व 15-9 से हराकर चैम्पियन बनी। अंपायरिंग शफीक अहमद और शिवराज यादव ने की। नियन्त्रण कक्ष के संजय शर्मा ने बताया कि एथेलेटिक्स (पुरूष) 100 मीटर का फाइनल टोंक के राहुल वर्मा ने, 200 मीटर का फाइनल मालपुरा शहर के शेर सिंह राजपूत ने तथा 400 मीटर का फाइनल देवली के प्रदीप कुमार ने जीता।
एथेलेटिक्स (महिला) 100 मीटर का फाइनल देवली शहर की ब्रजेश कुमारी ने, 200 मीटर का फाइनल टोंक की साहेबा ने तथा 400 मीटर का फाइनल टोंक की राज शिवानी साहू ने जीता। बास्केटबॉल में देवली ने मालपुरा को 34 अंकों से हराकर फाइनल मैच जीता। पुलिस लाईन ग्राउंड पर खेले गए रस्साकशी का फाइनल मैच निवाई की महिलाओं ने जीता।
निर्णायक मण्डल की संयोजक सावित्री गौत्तम ने बताया कि फाइनल मैच में निवाई की महिलाओं ने टोंक की महिलाओं को 2-0 से हराकर खिताब जीता। इसी मैदान पर चल रहे कबड्डी पुरूष एवं महिला वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले शेष हैं। कबड्डी निर्णायक मण्डल के संयोजक चन्द्रप्रकाश सियाग व निर्णायक भंवर लाल जाट ने बताया कि कबड्डी (पुरूष) में पीपलू ग्रामीणए मालपुरा शहरए टोंक ग्रामीण व मालपुरा ग्रामीण की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। कबड्डी (महिला) में पीपलू ग्रामीण, मालपुरा ग्रामीण, निवाई ग्रामीण व टोंक शहर की टीमें अन्तिम चार में पहुंच चुकी हैं।
Published on:
02 Sept 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
