दीपावली की खुशियां बदली मातम में, हादसों में मां-बेटे सहित नौ की मौत
टोंकPublished: Nov 15, 2023 10:32:06 am
जिले में कई स्थानों पर विभिन्न हादसे हुए। इसमें मां-बेटे समेत 9 जनों की मौत हो गई। इससे खुशियों का दीपावली पर्व कई घरों में मातम में बदल गया। पर्व की खुशी छोड़ परिवारजन अस्पताल में रो रहे थे।


दीपावली की खुशियां बदली मातम में, हादसों में मां-बेटे सहित नौ की मौत
डिग्गी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर जयसिंहपुरा मोड़ के निकट सोमवार रात कार ने दो बाइक सवारों के टक्कर मार दी। इसमें डिग्गी दर्शन कर जयपुर जा रहे बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन जनों की मौत हो गई। डिग्गी थाना प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि कार की टक्कर से गुना मध्य प्रदेश हाल सांगानेर निवासी हरिकिशन पुत्र भागचंद, रचना पत्नी भागचंद, वैष्णवी पुत्री भागचंद, सौरभ पुत्र सोनू, भागचंद पुत्र रामदयाल, सवीना पत्नी सोनू एवं सौरभ पुत्र सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।