टोंक

दीपावली की खुशियां बदली मातम में, हादसों में मां-बेटे सहित नौ की मौत

जिले में कई स्थानों पर विभिन्न हादसे हुए। इसमें मां-बेटे समेत 9 जनों की मौत हो गई। इससे खुशियों का दीपावली पर्व कई घरों में मातम में बदल गया। पर्व की खुशी छोड़ परिवारजन अस्पताल में रो रहे थे।  

2 min read
Nov 15, 2023
दीपावली की खुशियां बदली मातम में, हादसों में मां-बेटे सहित नौ की मौत

डिग्गी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे पर जयसिंहपुरा मोड़ के निकट सोमवार रात कार ने दो बाइक सवारों के टक्कर मार दी। इसमें डिग्गी दर्शन कर जयपुर जा रहे बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन जनों की मौत हो गई। डिग्गी थाना प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि कार की टक्कर से गुना मध्य प्रदेश हाल सांगानेर निवासी हरिकिशन पुत्र भागचंद, रचना पत्नी भागचंद, वैष्णवी पुत्री भागचंद, सौरभ पुत्र सोनू, भागचंद पुत्र रामदयाल, सवीना पत्नी सोनू एवं सौरभ पुत्र सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान मौत

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिग्गी में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया, जिसमें भागचंद (35) पुत्र रामदयाल, सबीना (30) पत्नी सोनू एवं सौरभ (2) पुत्र सोनू की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक कार छोडकऱ फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर नंबरों के आधार पर कर मालिक की खोजबीन शुरू की। दोनों ही परिवारों के लोग डिग्गी कल्याण जी महाराज के दर्शन कर वापस जयपुर की ओर जा रहे थे।


पीछे रह गई थी दो बाइक

पुलिस ने बताया कि दर्शन के लिए 9 बाइक पर करीब 16 जने आए थे। इनमें से सात बाइक तो करीब आधा किलोमीटर आगे निकल गईं जबकि दो बाइक पीछे रह गई। इसी दौरान सामने जयपुर की ओर से आ रही कार ने जयसिंहपुरा मोड़ पर इन दो बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक पर सवार 7 लोग घायल हो गए।

कार की टक्कर से घायल

दूनी-सरोली मार्ग पर थाने के समीप तेज गति से आ रही कार की टक्कर से बाइक सवार तीन जने घायल हो गए। घायलों को दूनी अस्पताल आए। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो को टोंक व बाद में जयपुर रैफर कर दिया। हैड कांस्टेबल बद्रीलाल जाट ने बताया कि मृतक उमर थाना हिण्ड़ोली जिला बूंदी निवासी दीपक पुत्र दुर्गालाल रैगर व रोशन्दा थाना हिण्ड़ोली जिला बूंदी निवासी मूलचंद पुत्र नारायण माली है। मृतक एवं घायल बाइक पर सवार होकर शाम को दूनी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दूनी से सरोली की ओर जा कार के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाकर उनकी बाइक को टक्कर मारने से तीनों गंभीर घायल हो गए।

पहिए खुलकर दूर चले गए

दूनी-सरोली मार्ग पर कार एवं बाइक की हुई तेज टक्कर में हुए जोरदार धमाके से पुलिस थाने के बाहर खड़े हैड कांस्टेबल बद्रीलाल जाट, रामअवतार मीणा घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को दूनी अस्पताल लेकर आए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के पहिए खुलकर दूर चले गए।

Published on:
15 Nov 2023 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर