6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवा करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में उज्जैन से लुधियाना ले जा रहे थे

बरौनी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा है। इसका बाजार मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए है। यह डोडा पोस्त ट्रक में था, जो उज्जैन से लुधियाना जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 15, 2024

सवा करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में उज्जैन से लुधियाना ले जा रहे थे

सवा करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा: दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में उज्जैन से लुधियाना ले जा रहे थे
बरौनी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त पकड़ा है। इसका बाजार मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए है। यह डोडा पोस्त ट्रक में था, जो उज्जैन से लुधियाना जा रहा था।


यह कार्रवाई बरौनी थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि एक ट्रक में संदिग्ध सामग्री जाने की सूचना मिली थी। ऐसे में पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर दी। ऐसे में यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की गई।

इस दौरान उज्जैन से आ रहे ट्रक को रोका और जांच की तो उसमें 7 इलेक्ट्रॉनिक पैनल (जनरेटर) रखे हुए थे। अन्य जांच के दौरान ट्रक में 42 प्लास्टिक के कट्टे मिले। उसमें 828 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। ऐसे में पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।


थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उज्जैन निवासी रवि कुमार पुत्र रतनलाल बंजारा तथा अर्जुन बागरिया पुत्र देवीलाल है। यह दोनों ट्रक में डोडा पोस्त भरकर उज्जैन से लुधियाना पंजाब की ओर जा रहा थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।