
टोंक में बजरी माफिया की दबंगई, जब्त डम्पर को चुरा ले गए माफिया,टोंक में बजरी माफिया की दबंगई, जब्त डम्पर को चुरा ले गए माफिया
घाड़ थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया कि डम्पर चोरी के आरोपी मेहमूदगंज निवासी जयसिंह गुर्जर, हरिपुरा निवासी मनीष गुर्जर, जगत्या निवासी राजेश गुर्जर, खाना गुर्जर, मोरभाटियान निवासी अंग्रेज गुर्जर है। वहीं कार्रवाई के दौरान शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए चालक-खलासी लुहारिया थाना हिण्डोली निवासी राजूलाल गुर्जर, पायरा थाना हिण्डोली निवासी श्योजीराम गुर्जर, चेनपुरिया थाना हिण्डोली निवासी रामराज गुर्जर व बबलू गुर्जर है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन की सूचना पर तहसीलदार स्वामी के निर्देशन में देर रात एसआइटी थाना क्षेत्र के जगत्या गावं पहुंची। जहां बजरी से भरे दो डंपर जाते दिखाई दिए। एसआइटी के मौके पर पहुंचने से पूर्व एक डंपर चालक वाहन को कच्चे रास्ते पर दौड़ाने लगा, लेकिन कीचड़ में धंस गया। टीम ने मौके पर पहुंच दोनों बजरी से भरे डंपर जप्त कर उनमें सवार दो चालक व दो खलासी को गिरफ्तार कर लिया। कीचड़ में फंसे ड?पर को मौके पर जप्त करने की कार्रवाई कर दुसरे डंपर व चारों चालक-खलासी को चौकी पर छोडऩे व कीचड़ में फंसे डंपर को निकालने के लिए संसाधन जुटाने टीम मौके से आ गई।
थानाधिकारी ने बताया मौका देखकर बजरी माफिया जयसिंह गुर्जर एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से आया। इसके बाद डंपर मालिक मनीष गुर्जर भी राजेश व खाना गुर्जर के साथ कार लेकर आया ओर अंग्रेज गुर्जर को लोडर सहित बुलाकर आधी बजरी खाली करा डंपर को चुरा ले गए। गौरतलब है कि दूनी तहसीलदार विनिता स्वामी एसआइटी में शामिल भू-अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम मीणा सहित कार्मिक मौके पर पहुंचे।
बजरी से भरा डम्पर व रैकी कर रही कार जब्त की
डिग्गी. एसआइटी ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात्रि को डिग्गी से पीनणी जाने वाले मार्ग पर गोशाला के पास बजरी का दोहन कर लेकर जा रहे एक बजरी से भरे डम्पर को तथा इसकी रैकी कर रही एक कार को जब्त करने की कार्रवाई की है। मामले में भीलवाड़ा के माण्डलगढ़ क्षेत्र के सारण का खेड़ा निवासी धुकलराम मारू, सांगानेर के रामसिंहपुरा निवासी राजेश जाट व जयपुर के मुहाना मण्डी क्षेत्र के किशोरपुरा निवासी बजरंग राजपूत को गिरफ्तार किया है।
Published on:
02 Jan 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
