3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग ने घर-घर औषधि पौधों का वितरण किया शुरू

मुख्यमंत्री की फ्लैगशीप योजना में वनविभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना व वनमहोत्सव अभियान के तहत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में औषधि पौध वितरण कर शुरुआत की।

less than 1 minute read
Google source verification
वन विभाग ने घर-घर औषधि पौधों का वितरण किया शुरू

वन विभाग ने घर-घर औषधि पौधों का वितरण किया शुरू

टोडारायसिंह. मुख्यमंत्री की फ्लैगशीप योजना में वनविभाग की ओर से घर-घर औषधि योजना व वनमहोत्सव अभियान के तहत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में औषधि पौध वितरण कर शुरुआत की।
पंचायत समिति कार्यालय से कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार व तहसीलदार मनमोहन गुप्ता ने औषधि पौधे वितरण अभियान की शुरुआत की।

जहां से पौधों से भरे ट्रैक्टरों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्रीय वनअधिकारी सय्यद जहीर हसन ने बताया कि उक्त योजना में प्रत्येक परिवार को 8 औषधि पौधे, जिसमें गिलोय, तुलसी, कालमेघ व अश्वगंधा प्रजाति के पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंगलवार को लक्ष्मीपुरा धाकड़ान व खेडूल्याखुर्द में औषधि पौधे वितरण किए गए। पालिका क्षेत्र में 5 हजार पौधे वितरण के बाद ग्रामीण क्षेत्र के करीब 10 हजार परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उपजिला कलक्टर एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट रूबी अंसार ने औषधि पौधो के नि:शुल्क वितरण व औषधि गुणों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पद्दति में घरेलु उपयोग की जानकारी दी। इस दौरान विकास अधिकारी प्रीति सिंह, पूर्व डीआर रामचन्द्र गुर्जर, सहायक अभियंता सीमा शर्मा, नायब तहसीलदार सीताराम लक्षकार, पीओ बन्नालाल माली समेत अन्य कार्मिक मौजूद थे।

महाविद्यालय में लगाए 200 पौधे

टोंक. राजीव गांधी विधि महाविद्यालय मोदी की चौकी में स्वाधीनता समारोह मनाया गया। महाविद्यालय निदेशक एड. रामसिंह मुकुल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद निदेशक रामसिंह मुकुल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।

इसमें लगभग 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पौधों से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और आक्सीजन मिलती है। महाविद्यालय में 25-25 पौधे छायादार एवं आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में डॉ. दिशान्त बजाज, सुनिता, अनिता, जितेन्द्र, डॉ. दामोदर चावला, विद्या, सीमा, नितेश, गोगाराम चौधरी आदि उपस्थित थे।