30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत्त चालक ने कार से मारी टक्कर , तीन जनों के आई चोटे

शहर के ममता सर्किल से चर्च रोड पर शाम नशे में धुत्त कार चालक ने अन्य कार व कई मोटरसाइकिलों के टक्कर मार दी। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ तीन जनों के चोटे भी आई है। लोगों ने शराब के नशे में धुत चालक की धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।  

2 min read
Google source verification
नशे में धुत्त चालक ने कार से मारी टक्कर , तीन जनों के आई चोटे

नशे में धुत्त चालक ने कार से मारी टक्कर , तीन जनों के आई चोटे

देवली. शहर के ममता सर्किल से चर्च रोड पर शाम नशे में धुत्त कार चालक ने अन्य कार व कई मोटरसाइकिलों के टक्कर मार दी। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ तीन जनों के चोटे भी आई है। लोगों ने शराब के नशे में धुत चालक की धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र रामधन निवासी देवली, ज्ञान ङ्क्षसह मीणा मैनेजर बीओबी दूनी निवासी जगतपुरा जयपुर एवं रामफूल पुत्र जमना लाल बैरवा निवासी अंसारी कॉलोनी हनुमाननगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

इसमें बताया कि कार चालक दीपक मीणा पुत्र शिवदान मीणा निवासी केसरपुरा थाना हनुमाननगर ने शराब के नशे में वाहन चलाकर टक्कर मार दी। धर्मेन्द्र ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को वह चर्च रोड टाकीज के सामने से गुजर रहा था और तभी अचानक तेज रफ्तार में कार को दीपक कुमार शराब पीकर तीव्र गति में लापरवाही से चला रहा था। ऐसे में मस्जिद के सामने भी दो बाइक को टक्कर देकर भागा। गनीमत रही की कार का एयरलिफ्ट खुलने से वाहन को ही नुकसान पहुंचा।


अलग-अलग मामलों में 7 गिरफ्तार

मालपुरा. सोशल मीडिया पर वैमनस्य पूर्ण पोस्ट डालने, शांति भंग एवं पथराव की घटना के मामले में पुलिस ने 2 लोगों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। तेज गति के मामले में 15 मोटरसाइकिल जब्त कर 25 के चालान बनाए गए एवं एक कार भी जब्त किया। थाना प्रभारी भूराराम खेलेरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर विमर्शित एवं वैमनस्य पूर्ण आशय से पोस्ट डालने समुदायों के सौहार्द पर प्रतिकूल असर डालने वाली भाषा का इस्तेमाल करने पर एक जने को गिरफ्तार किया जाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

रविवार को पत्थरबाजी की घटना में दर्ज किए गए मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 लोगों को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। इसके अलावा 2 लोगों को पालतू कुत्ते को नियंत्रण में नहीं रखने की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त लगातार जारी रही।

Story Loader