14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो- पायलट

प्रधानमंत्री को भेजा पत्रटोंक. टोंक विधायक सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने को कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 03, 2020

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो- पायलट

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो- पायलट

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित हो- पायलट
प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
टोंक. टोंक विधायक सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने को कहा है।

पत्र में पायलट ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राजस्थान के 13 जिलों की जीवन रेखा बन सकती है। पायलट ने बताया कि राज्य सरकार ने झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, कारौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान और करीब 3 लाख हैक्टेयर सिंचाई क्षेत्र के विकसित करने के उद्देश्य से पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना केन्द्र सरकार को तकनीकी स्वीकृति व वित्तिय पोषण के लिए प्रस्तुत की है।


उन्होंने बताया कि 37,247 करोड़ रुपए अनुमानित लागत की इस परियोजना के क्रियान्वयन से पूर्वी राजस्थान समेत पूरे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। साथ ही कृषि, उद्योग एवं पशु पालन सेक्टर में प्रगति से करोड़ों लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।

पायलट ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2018 में जयपुर में आयोजित सभा में इस परियोजना पर विचार करने का आश्वासन दिया था। ऐसे में उन्होंने परियोजना के बारे में पत्र लिखा है।


जिला प्रभारी मंत्री लेंगे बैठक
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक आएंगे। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा सुबह साढ़े 10 बजे भीलवाड़ा से टोंक पहुंचेंगे। जिला मुख्यालय पर सुबह 11 बजे राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान से कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन की शुरुआत करेंगे।

दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर डेढ़ बजे कोविड-19 की समीक्षा बैठक एवं शाम 5:00 बजे डीएमएफटी की बैठक लेंगे। शाम साढ़े 5 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे।