टोंक. राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों के समर्थन में बुधवार को कर्मचारियों ने राजस्थान राज्य संयुक्त महासंघ एकीकृत टोंक के जिलाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ की अगुवाई में टोंक में हुंकार रैली निकाली गई। कर्मचारियों ने सरकारी डाक बंगला टोंक से नारेबाजी करते हुए पटेल सर्किल, सूचना केंद्र होते हुए जिला कलक्ट्रेट टोंक पहुंचे जहां प्रदर्शन किया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
एकीकृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष केसर लाल जाट, जिलाध्यक्ष राजाराम जांगिड ने कहा कि राज्य सरकार को कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों की तरफ ध्यान दिलाने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाई निर्णय नही लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पौने चार साल का कार्यकाल गुजर चुका है लेकिन कोई ठोस निर्णय नही होने से अब कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है।
ऐसे हालातों में टोंक में जिला स्तरीय हुंकार रैली के जरिए राज्य सरकार का ध्यान दिलाया गया है साथ ही मांग पत्र का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री प्रमोद स्वर्णकार, बदरुद्दीन खान, धनसिंह , सुरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल, अनिता, परशुराम, भागुताराम गुजर्र, मोहम्मद अनवार , संरेन्द्र सिंह नरूका, अनिता, इरफान, प्रेमसुन्दर बैरवा, नरेश पारीक, हंसराज मीणा, पुष्पा जैन, शिमला, उबेदुल्ला खान आदि शामिल थे।