
सालों से हो रही थी खेती, तीन गांवों की 100 बीघा भूमि से वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण
वन विभाग ने तहसील क्षेत्र के भोजपुरा, देवपुरा व बिलासपुर की वन भूमि से अतिक्रण हटाया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर लोगों ने सालों से अतिक्रमण कर फसल बो रखी थी। जिस पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 100 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।
खेती कर अतिक्रमण किया
रेंजर ने बताया कि भोजपुरा, देवपुरा व बिलासपुर में वन विभाग की जमीन पर गांव के ही लोगों ने अतिक्रमण कर लिया और खेती कर रहे थे। इसकी शिकायत गत दिनों सम्पर्क पोर्टल पर भी की गई थी। इसके बाद रेंजर ने अतिक्रमण हटाने के लिए बजट की रिपोर्ट उप वन संरक्षक को दी। जैसे ही बजट आवंटित हुआ।
100 बीघा से अतिक्रमण हटाया
वन विभाग की टीम में शामिल रेंजर समेत बद्री लाल माली वनपाल सदर अलीगढ़, रमेश कुमार ताखर वनपाल भोजपुरा, रामलाल गुर्जर, प्रभु लाल नाथ, नरेश, संजय मौके पर पहुंच गए। जहां अपने स्तर पर ही दो जेसीबी मंगवाकर खेतों में खड़ी फसल को नष्ट करना शुरू कर दिया। रेंजर ने बताया कि अभी सम्पूर्ण अतिक्रमण नहीं हटा है। इसे हटने में कुछ समय लगेगा। लेकिन जब तक 100 बीघा से अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा। कार्रवाई जारी रहेगी।
लोगों ने विरोध भी किया
कार्रवाई का लोगों ने विरोध भी किया। लोगों का कहना था कि उन्होंने खेतों में फसल बुवाई की है। ऐसे में उसे नष्ट नहीं किया जाए। लेकिन वन विभाग ने उनकी एक नहीं सुनी और अतिक्रमण हटाना जारी रखा। इस दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस जाप्ता भी नहीं लिया। अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटाया है।
550 मीटर खाइयां भी दी
रेंजर विजय कुमार मीणा ने बताया कि कार्रवाई के लिए 50 हजार रुपए का बजट मिला था। इससे
फिलहाल 40 से 50 बीघा जमीन के चारों ओर 550 मीटर खाइयां खोद दी है। ताकि अतिक्रमण नहीं किया जा सके। इसके बाद भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
15 Dec 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
