
तीन थाना क्षेत्र के पुलिस जाप्ते के बीच निकली दूल्हों की निकासी
बनेठा .थाना क्षेत्र की सुरेली ग्राम पंचायत के खद्दों की झोपडिय़ां गांव में शनिवार रात उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद की मौजूदगी में तीन थाना क्षेत्र के जाप्ते के बीच दूल्हों की घोड़ी पर बैठाकर निकासी निकलवा कर तोरण की रस्म अदा की गई।
पुलिस उपाधीक्षक व बनेठा थानाधिकारी नरेन्द्र ङ्क्षसह राजावत ने बताया कि सुरेली ग्राम पंचायत के खद्दों की झोपडियां गांव निवासी पप्पू लाल रेगर की पुत्री का विवाह टोंक निवासी बैनी प्रसाद के साथ तय था। इसको लेकर 21 अप्रेल को दूल्हा बैनी प्रसाद ने जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र पेश कर गांव में दलित दूल्हों को घोड़ी पर नहीं बैठने देने की आंशका जताते हुए बारात को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई गई थी।
इसमें उसने बताया था कि लगभग 6-7 वर्षों पूर्व उनके रिश्तेदारों की ओर से खद्दो की झौपडिय़ां ग्राम में बारात लेकर आने पर दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतार दिया था। प्रार्थना पत्र के बाद प्रशासन हरकत में आया और पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी में बनेठा थाना प्रभारी नरेंद्र ङ्क्षसह राजावत, उनियारा थाना प्रभारी भोपाल ङ्क्षसह, अलीगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान गांव में डटे रहे।
जिला बनाने की मांग, सातवें दिन भी अनशन जारी
मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को गांधी पार्क में अंकित टंाक उर्फ बाबा अन्नपूर्णा का अनशन सातवें दिन भी जारी है। चिकित्सकों ने अनशन पर बैठे अंकित के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। उसका कहना है कि मालपुरा हर भौगोलिक दृष्टि से जिला बनने लायक है। इसके बाद भी सरकार ने जिला घोषित नहीं किया है।
जब तक राज्य सरकार मालपुरा को जिला घोषित नहीं करती है तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन स्थल पर लोगों ने कुशल क्षेम पूछी जा रही है। जिला बनाओ कोर कमेटी की ओर आगामी दिनों में मालपुरा से जयपुर मुख्यमंत्री आवास तक ट्रैक्टर रैली निकाले जाने को लेकर योजना की तैयारियां की जा रही है।
Published on:
24 Apr 2023 02:08 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
