
प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा, युवती ने परिजनों कें बजाय प्रेमी के साथ जाने की रखी मंशा
टोंक. पीपलू क्षेत्र के प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने बुधवार रात जनाना अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद प्रेमिका को प्रेमी के साथ भेज दिया। मामले के अनुसार पीपलू क्षेत्र के युवक व युवति में प्रेम प्रसंग लम्बे समय से चल रहा था।
युवति के परिजनों को इस पर एतराज हुआ तो उन्होंन गत दिनों पीपलू थाने में इसकी शिकायत दी। इस पर पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बालिग होने पर जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया। दूसरी तरफ युवती ने परिजनों के सामने हंगामा किया तो वे उसे जनाना अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान उक्त युवक भी पहुंच गया।
ऐसे में परिजनों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल में बिगड़े माहौल के बाद पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने सखी वन स्टॉप सेंटर के पदाधिकारियों और युवति से बात की। इसमें युवति ने परिजनों के स्थान पर युवक के साथ जाने की मंशा रखी। दोनों के बालिग होने की पुष्टि कर पुलिस ने भेज दिया। जब युवति के परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस ने समझाकर शांत कर दिया।
पत्नी को कुएं में गिरते देख पति ने भी लगाई छलांग, महिला की मौत
टोंक. उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के सुभानपुरा ग्राम में कुएं में डूब जाने से महिला की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गीता (37) पत्नी काशीराम मीणा शाम को करीब 5-6 बजे अपने मकान से थोड़ी दूर खेत से आने के दौरान कुएं से पानी भर रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गई। खेत से आ रहे पति काशीराम ने पत्नी को गिरते देख कुएं में छलांग लगा दी। आस-पास के ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर कुएं पर जमा हो गए।
उन्होंने काशीराम को बाहर निकाल लिया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद सीता को निकाला जा सका, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, उनियारा पुलिस एवं मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को भी दूरभाष से सूचना दे दी गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। विवाहिता के 2 वर्षिय पुत्र एवं 11 साल की पुत्री है। पुलिस ने मृग में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 Nov 2019 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
