
बनास किनारे पानी में मिला किसान का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पीपलू. थाना क्षेत्र के लाक गांव में बनास नदी किनारे हो रखे गढ्ढों में भरे पानी में रविवार रात एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पीपलू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टोंक सआदत अस्पताल पहुंचाया। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से पानी में डूब कर मौत होने की बात कही गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आने बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
खेत के लिए निकला था
पीपलू थानाधिकारी जयमलसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान लाक गांव निवासी रामनिवास 50 पुत्र नारायण गुर्जर के रूप में हुई। जानकारी अनुसार मृतक रामनिवास का बनास नदी किनारे खेत है। जिसमें ज्वार की फसल की रखवाली के लिए मृतक खेत पर जाता था। रविवार को भी वह सुबह घर से खेत के लिए निकला था। देर रात्रि तक वापस नहीं आने पर घर वालों ने तलाशा तो नदी किनारे गढ्ढों में भरे पानी में संदिग्ध अवस्था में लाश तैरती हुई मिली। लाश को पानी से बाहर निकाला तथा परिजनों ने द्वारा पहचाने जाने पर लाश देखकर वह बेसुध हो गए। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी जयमलसिंह ने बताया कि मृतक के बेटे जितेन्द्र ने मृग दर्ज करवाया हैं।
पीपलू। मृतक रामनिवास।
Published on:
02 Oct 2023 07:49 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
