टोंक

लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, गिरदावर निलंबित, तहसीलदार को फटकार

राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में बुधवार को कलक्टर चिन्मयी गोपाल प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराज दिखी।  

less than 1 minute read
May 25, 2023
लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, गिरदावर निलंबित, तहसीलदार को फटकार

आवां. राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में कलक्टर चिन्मयी गोपाल प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराज दिखी। जिसके चलते गंभीर लापरवाही बरतने पर आवां भू अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) राधेश्याम मीना को निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं दूनी तहसीलदार रामङ्क्षसह मीना को भी महंगाई राहत कैंपों की सही प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं देने पर जमकर फटकार लगाई।

ये बरती लापरवाही:
जिला कलक्टर ने कहा कि खेतों में जाने वाले रास्तों से संबंधित प्रकरण के निस्तारण के मामलों में लापरवाही बरती जा रही है। किसानों की शिकायत के बावजूद रास्तों के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब राहत कैंपों में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हुए हैं।

संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए:
बुधवार को कलक्टर ने आवां, ख्वासपुरा आदि पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविरों का निरीक्षण किया। आवां शिविर में चिन्मयी गोपाल ने तहसीलदार रामङ्क्षसह से शिविर की प्रोग्रेस के बारे में पूछा तो वे संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाए । इसको लेकर कलेक्टर ने तहसीलदार को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए अधिकारी और कार्मिक गंभीर नहीं होंगे तो इन राहत शिविरों का सफल होना नामुमकिन है।

आवां पंचायत और लाइब्रेरी की सराहना की
आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने पंचायत भवन पहुंचने पर कलक्टर चिन्मयी गोपाल का स्वागत किया । इस दौरान कलेक्टर ने आवा पंचायत भवन से लेकर लाइब्रेरी की सराहना की । ज्ञात रहे कि आवा सरपंच भारद्वाज द्वारा पंचायत भवन परिसर में अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनवाई गई है। इसका शुभारंभ 29 मई को किया जाएगा।

Published on:
25 May 2023 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर