टोंक

शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू

थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई।

2 min read
May 25, 2023
शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू

नगरफोर्ट. थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई। बाड़े में पशु भी बंधे हुए थे, लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से पशुओं को खोल दिया गया।

इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। ग्राम वासियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। बढ़ती आग को देखकर लोगों ने नगरफोर्ट थाने में आग की सूचना दी। सूचना पर नगरफोर्ट मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन ने उनियारा से दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

पानी आपूर्ति नहीं होने पर लगाया जाम

दोपहर में वार्ड 39 सैयदों का मोहल्ला में पानी की आपूर्ति नहीं होने से नाराज महिला व पुरुषों ने घण्टाघर पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाईश की तथा जाम हटवाया। लोगों ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

पालिका ने अतिक्रमण हटाया
मालपुरा. मुख्यालय पर बुधवार को त्रिपुरानगर आवासीय कॉलोनी सदरपुरा रोड बृजलालनगर में सुविधा क्षेत्र की भूमि में रखी अवैध निर्माण सामग्री को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अधिशासी अधिकारी राजपाल बुनकर ने बताया कि समस्त कॉलोनीवासी त्रिपुरा नगर सदरपुरा रोड बृजलालनगर की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था कि उक्त कॉलोनी में श्योजीराम माली पुत्र पन्नालाल माली द्वारा सुविधा क्षेत्र की भूमि पर अवैध सामग्री डालकर अतिक्रमण कर रखा है। इसको हटाने के लिए नगरपालिका की ओर से श्योजीराम माली को नोटिस जारी किया गया था, किन्तु फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर अतिक्रमण हटवाया जाकर कॉलोनी की सुविधा क्षेत्र की भूमि को कॉलोनीवासियों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान प्रियांश विजय कनिष्ठ अभियन्ता, राजेश कुमार जमादार, गृहरक्षक दल उपस्थित रहे।

Published on:
25 May 2023 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर