उपखण्ड पथराजखुर्द व केरली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग में चारा व ईंधन जलकर राख हो गई। पथराजखुर्द में श्योजी वर्मा के बाड़े में आग लग गई, जिससे बाड़े में रखा चारा व ईंधन लकड़ी जलकर राख हो गया। सू
टोडारायसिंह. उपखण्ड पथराजखुर्द व केरली गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग में चारा व ईंधन जलकर राख हो गई। दमकलकर्मी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि पथराजखुर्द में श्योजी वर्मा के बाड़े में आग लग गई, जिससे बाड़े में रखा चारा व ईंधन लकड़ी जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इसी प्रकार मंगलवार देर शाम केरली गांव स्थित श्मशान घाट के निकट आग लग गई, जिससे तुड़ी के साथ ईंधन लकड़ी व बाड़ जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकलकर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
आधा दर्जन बाड़े, चार मकान आए आग की चपेट में
राजमहल. गांवड़ी गांव के देवली सडक़ मार्ग स्थित बैरवा बस्ती में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते घरेलू सामान, चारा, कड़बी, पेड़ व गोबर खाद जलकर राख हो गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे करीब आधा दर्जन बाड़े, चार मकान आग की चपेट में आ गए। पानी के टेंक, टेंकर व निजी जलस्त्रोंतो पर इंजन पम्प सेट चलाकर आग पर काबू पा लिया।
ग्रामीणों ने समय रहते मकान के सामान व पीडि़त परिवार के लोगों व बच्चों को बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने मकानों से सबसे पहले गैस सिलेंडरों को घरों से दूर ले गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग से गांवड़ी निवासी गोविन्द, लक्ष्मण, नन्द किशोर पुत्र पेमा राम बैरवा, दयाल बैरवा, सत्यनारायण कलवार, सत्यनारायण बलाई के बाड़े में गोबर की खाद व कड़बी सहित सैकड़ों बबूल, नीम आदि के पेड़ जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी जल्द ही उच्चाधिकारियों सहित देवली नगरपालिका में दमकल को दे दी गई थी, लेकिन एक घंटे बाद दमकल मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
कड़बी व ईंधन जला
लाम्बाहरिसिंह. मोक्ष धाम के सामने हाइटेंशन विद्युत तार के शॉट सर्किट से बाडे में रखी कड़बी व ईंधन जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास ही कुएं पर इंजन की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास विफल रहने पर मालपुरा से पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।
फ सल जलकर राख
निवाई. तहसील दत्तवास के गांव नारेडा में बुधवार को एक खेत में आग लगने से गेहूं की फ सल जलकर राख हो गई। घटना सूचना मिलते ही दत्तवास थानाधिकारी प्रक्रिता चौधरी घटना स्थल पर पहुंची। अग्निशमन वाहन आने से पूर्व पूरी फ सल जलकर राख हो गई। थानाधिकारी प्रक्रिता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे नारेडा गांव में भगवान सहाय पुत्र लालचंद के गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से खड़ी फ सल जलकर नष्ट हो गई।
उनियारा. कामधेनु सर्कल के पास लगी खेत की बाढ़ में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल व थानाधिकारी राधाकिशन मीणा मौके पर दो दमकल व टैंकर से आग पर काबू पाया गया।