10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर फिर मिठाइयों की जांच के नाम पर खानापूर्ति करने के लिए खाद्य विभाग हुआ सक्रिय, दुकानों से खाद्य साम्रगी के नमूने लेना किया शुरू

मालपुरा. खाद्य विभाग की ओर से दीपावली पर्व के साथ ही मिठाइयों में नकली मावे की जांच के लिए खाद्य निरीक्षक ने रसगुल्लों व मावों का नमूने लिए।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Kamal Bairwa

Nov 01, 2018

खाद्य निरीक्षक टीम।

मालपुरा में एक मिठाई की दुकान में जांच करती खाद्य निरीक्षक टीम।

मालपुरा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य विभाग की ओर से दीपावली पर्व के साथ ही नकली मावे की सूचना आने व मिठाइयों में नकली मावे की जांच के लिए बुधवार को खाद्य निरीक्षक टोंक मदनलाल गुर्जर ने मिठाईयों की दुकानों से रसगुल्लों व मावों का नमूने लिए। खाद्य निरीक्षक मदनलाल गुर्जर ने सुभाष सर्किल स्थित एक मिष्ठान भण्डार से रसगुल्ले का, माणक चौक स्थित दो मिठाई की दुकानों से मावा तथा सोहन पपड़ी का सैम्पल लिया। उन्होंने आधा दर्जन दुकानों पर पहुंच खाद्य लाइसेंस की भी जांच की।

इस दौरान उनके साथ आसिफ, रतिराम राजौरा भी मौजूद थे। इधर, टीम के मालपुरा में आने पर व्यापारियों में हडक़म्प सा मच गया। कार्रवाई को देखने के लिए लोग जमा हो गए।

आवां में मुनि के दर्शन को उमड़ रहा है सैलाब

बंथली. सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आवां में चातुर्मास कर रहे मुनि पुंगव सुधासागर से आशीर्वाद लेने देशभर के श्रद्धालु तो उमड़ ही रहे हैं। विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी जता रहे उम्मीदवार भी आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। बुधवार को श्रद्धालुओं सहित टिकट के दावेदारों ने मुनि को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया। पाण्डाल में मुनि महासागर के प्रवचन हुए। उन्होंने प्रवचन में सत्य एवं धर्म के मार्ग पर चलकर समाजहित के कार्य करने को पे्रेरित किया। समिति के चन्द्रप्रकाश हरसोरा व आशीष जैन ने बताया कि प्रवचन के बाद मंगल-गीतों के बीच मुनि सुधासागर की आहारचर्या हुई। आहारचर्या के पुण्र्याजक आवां निवासी पारसकुमार, उमंगकुमार सामरिया रहे। सामायिक के बाद देशभर से आए श्रद्धालुओं ने श्रीफल भेंटकर मुनि का आशीर्वाद लिया। शाम को आयोजित शिविर में मुनि ने श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इससे पहले चल रहे समयसार शिक्षण शिविर में मौजूद छात्रों को मुनि ने धार्मिक संदेश देकर सम्बोधित किया। सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा की। इस मौके पर अशोक धानोत्या, पवनकुमार जैन, ओमप्रकाश ठग, रमेश गोयल, कैलाश सामरिया, दीपेश जैन, शांतिलाल गोयल, दुर्लभ जैन सहित अन्य मौजूद थे। हिण्डौली विधायक अशोक चांदना ने मुनि सुधासागर का श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया। विधायक चांदना ने करीब बीस मिनट तक वहां रूके ओर मुनि को जिले के हालातों से अवगत करवाया।