ग्राम पंचायत बिलासपुर में फर्जी तरीके से मस्टररोल भरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिलासपुर की ओर से ग्राम बिनजारी में 3 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था।
टोंक/नगरफोर्ट. तहसील की ग्राम पंचायत बिलासपुर में फर्जी तरीके से मस्टररोल भरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिलासपुर की ओर से ग्राम बिनजारी में 3 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था। इसका सम्पूर्ण कार्य 30 मार्च 2022 को पूरा हो गया था।
इसका ऑनलाइन सत्यापन 30 मार्च को ही हो गया, लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते एक अगस्त 2022 को उसी कार्य की मस्टररोल जारी कर दी। वहीं पहले से निर्मित शौचालय का काम कागजों में चला दिया। जबकि आश्चर्यजनक बात तो यह है कि शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत की ओर से 30 मार्च को पूरा कर लिया था।
राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त को भी काम करना दिखाया:
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत व अधिकारियों ने नियमों को ताक में रखते हुए कागजी काम करवाया जा रहा है। शौचालय का निर्माण एक अगस्त से शुरू होना दिखा दिया है। हैरत की बात ये है कि निर्माण कार्य के दौरान जारी की गई मस्टररोल में राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त के दिन भी काम करना बताया गया।
तीन लाख से बन चुका
शौचालय का पूर्व में निर्माण तीन लाख रुपए की लागत से किया जा चुका है। अब फिर से उसी काम की मस्टररोल जारी करके सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले की गंभीर रूप से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिम्मेदार अनभिज्ञ बनकर जिम्मेदारी से हाथ खींच रहे हैं।
मामले की जांच कराते हैं
-मनरेगा में कार्य पूरा होने के बाद मस्टररोल जारी होने की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो मामले की जांच कराएंगे।
देशलदान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, टोंक