23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआईडी सीबी की कार्रवाई, चार लाख रूपए की कीमत का अफीम व डोडा चूरा किया जब्त

सीआईडी सीबी की कार्रवाई, चार लाख रूपए की कीमत का अफीम व डोडा चूरा किया जब्त  

2 min read
Google source verification
सीआईडी सीबी की कार्रवाई, चार लाख रूपए की कीमत का अफीम व डोडा चूरा किया जब्त

सीआईडी सीबी की कार्रवाई, चार लाख रूपए की कीमत का अफीम व डोडा चूरा किया जब्त

लाम्बाहरिसिंह. जयपुर सीआईडी सीबी दल व मालपुरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बुधवार शाम कस्बे के बापूनगर में दो सगे भाइयों के सटकर बने मकानों में दबिश देकर एक किलो अफीम व नब्बे किलो अफीम डोडा चूरा जब्त किए। वहीं पुलिस ने एक लग्जरी कार जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व एक आरोपी दबिश के समय घर से बाहर होने से मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया।

जब्त मादक पदार्थों में अफीम डेढ़ लाख व डोडा चुरा ढाई लाख रुपए कीमत का आंकलन किया गया है। कार्रवाई के दौरान मालपुरा एएसपी गौर्वधन सिंह सौकरिया भी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर जयपुर सीआईडी सीबी पुलिस उपाधीक्षक सुर्यवीर सिंह राठौड़ मय जाप्ता व मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह के नेतृृत्व में लाम्बाहरिसिंह निवासी प्रेमचन्द माहेश्वरी के रिहायशी मकान में अवैध डोडा चुरा व अफीम भण्डारण कर विक्रय करने पर दबिश दी। मुख्य द्वार पर मकान मालिक आरोपी प्रेमचन्द खड़ा मिला।

मकान की तलाशी करने पर कमरे में फर्श पर रखे कटï्टों अफीम डोडा चुरा व एक डिब्बे में अफीम पाया। मकान के अन्दर से बने गेट व सटाकर बने बाड़े में लग्जरी कार की डिक्की में अफीम डोडा चुरा से भरा एक कटïï्टा मिला। आरोपी प्रेमचन्द के पास अनुज्ञापत्र नहीं मिला।

मामले को लेकर सीआईडीसीबी पुलिस उपाधीक्षक सुर्यवीर सिंह ने थाने पर मामला दर्ज करवा कर 76 0 ग्राम अफीम व 8 9 किलो 270 ग्राम अफीम डोडा चुरा व इलैक्ट्रोनिक कांटा समेत लग्जरी कर जब्त कर आरोपी प्रेमचन्द को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार प्रेमचन्द के मकान से सटाकर बने उसके छोटे भाई पुखराज मांगधणा के मकान में मादक पदार्थों की सम्भावना होने से दबिश दी। जहां गेट खुलवाने पर बाहर निकली महिला ने पुखराज का बाहर गांव जाना बताया। मकान के कमरों की तलाशी करने पर दो सौ तीस ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरपंच-सचिव सहित पांच जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
निवाई. ग्राम पंचायत करेडा बुजुर्ग सरपंच व सचिव सहित पांच जनों के विरुद्ध इस्तगासे से दत्तवास थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है और जिसकी जांच थानाधिकारी महिपाल सिंह करेंगे। थानाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि मौसम कुमावत ने इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया है कि ग्राम पंचायत करेड़ा बुजुर्ग की सरपंच बीना जाट ने सरपंच के चुनाव में षडय़ंत्र पूर्वक संतान संबंधी फर्जी दस्तावेज पेश किए, जो पूर्णतया फर्जी है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त मामले की ग्राम विकास अधिकारी बजरंगलाल मीणा, सरपंच पति हनुमान जाट, अशोक जाट व सीता जाट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग