20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो भाई समेत चार जनों की मौत

चाकसू. यहां बाइपास पर मंगलवार देर रात गरूड़वासी मोड़ के पास ओवरटेक करते समय ट्रोले और कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
tonk

चाकसू. यहां बाइपास पर मंगलवार देर रात गरूड़वासी मोड़ के पास ओवरटेक करते समय ट्रोले और कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

चाकसू. यहां बाइपास पर मंगलवार देर रात गरूड़वासी मोड़ के पास ओवरटेक करते समय ट्रोले और कार की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में कार में सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि लोहे के सामान से भरा ट्रोला जयपुर से टोंक की तरफ जा रहा था।

वहीं कार में सवार बाबूलाल (55) व फूलचन्द (40) पुत्र गुल्लाराम सैनी निवासी खारड़ा की ढाणी, निवारू रोड, जयपुर एवं लालचन्द स्वामी निवासी बड़ागांव थाना दत्तवास, टोंक भी कार से टोंक की तरफ जा रहे थे।

चाकसू बाइपास पर गरूड़वासी मोड़ के निकट ओवरटेक करने के दौरान कार व ट्रोले में टक्कर हो गई।

हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई और ट्रोला टक्कर के बाद डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में जाकर पलट गया।

हादसे में कार में सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों को हाईवे की एम्बुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जाम में फंसे वाहन

गरूड़वासी मोड़ के पास ट्रोला व कार की भिड़ंत के बाद मौके पर जाम लग गया।

जाम के दौरान वाहन चालक परेशान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया।

पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

रोडवेज से टकराया

बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग स्थित संथली चौराहे पर मंगलवार रात रोडवेज की टक्कर से एक जने की मौत हो गई।

पुलिस ने देवली अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

पोल्याड़ा चौकी के हैडकांस्टेबल नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मृतक संथली निवासी रामचन्द्र (55) पुत्र कूरा मीणा है।

उन्होंने बताया कि रामचन्द्र संथली गांव से सामान लेने चौराहे स्थित दुकान पर आया था।

इस दौरान टोंक की ओर से आ रही गंगानगर डिपो की बस ने उसके टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।