
एक माह पहले पायलट ने भेजी मशीनें, जांच अब तक शुरू नहीं
टोंक. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सआदत अस्पताल में कोविड मरीजों की कोरोना व अन्य नि:शुल्क जांच के लिए टोंक विधायक सचिन पायलट ने करीब एक करोड़ रुपए लागत के उपकरण व अन्स संसाधन सआदत अस्पताल को उपलब्ध करवाए, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी का आलम यह रहा कि इनमें से कुछ उपकरण अभी तक सुचारू तक नहीं किए गए है, ऐसे में मरीजों की जांच के नाम जेब कटना बदस्तुर जारी है।
इस उपकरणों में मुख्य रूप से इम्यूनो ऐसे एनालाइजर ऑटोमेटिक मशीन आ तो गई है,लेकिन स्थानीय चिकित्सा प्रशासन द्वारा रिजेन्ट(जांच किट) उपल्ब्ध नहीं कराए जाने से मशीन शो-पीस बनकर रह गई है। इस कारण मरीजों को इससे होने वाली नि:शुल्क जांच का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह मशीन गत माह से प्रयोगशाला में रखी हुई है।
पायलट ने की थी स्वीकृत
कोरोना जांच के लिए चिकित्सकों द्वारा करवाई जाने वाली प्रमुख तीन जांच डी-डाईमर, आईएल-6 व सीआरपी जैसी महंगी जांच की सुविधा मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच में नहीं होने पर मरीजों की परेशानी को देखते हुए टोंक विधायक सचिन पायलट ने सआदत अस्पताल में चिकित्सीय उपकरणों, केमिकल्स व अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। हालांकि ये तीनों जांच मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में शामिल नहीं है।
मरीजों की कट रही जेब
विगत दिनों टोंक विधायक के दौरे पर आने के दौरान मरीजों की जांच के नाम पर हो रहे नुकसान के बारे में बताया गया था। इस पर पायलट ने तत्काल उपकरण स्वीकृत करने की बात कही थी और चिकित्सा प्रशासन से सूची मांग कर उपकरण व संसाधन भी भिजवा दिए, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह रहा कि यह अब तक सुचारू नहीं हो पाई। और मरीजों को बाहर निजी लैब से जांच करवानी पड़ रही है।
प्रयोगशाला में जांच के लिए मशीन तो मिल गई है, लेकिन अभी तक इसके लिए रिजेन्ट (जांच कीट) उपल्ब्ध नहीं हो पाया है, जिसके लिए प्रमुख चिकित्साअधिकारी को आवगत करा दिया गया है। जैसे ही रिजेन्ट मिल जाएगा जांच शुरू कर दी जाएगी।
डॉ वसीम अंसारी, प्रयोगशाला प्रभारी, सआदत असपताल टोंक।
सआदत अस्पताल स्थित प्रयोगशाला में इम्यूनो ऐसे एनालाइजर ऑटोमेटिक मशीन से कोरोना सहित अन्य जांच के लिए काम में आने वाले रिजेन्ट के लिए 23 तारीख को टेण्डर खोले जाएंगे। उसके बाद जल्द ही लोगों को जांच का लाभ मिलने लगेगा।
अशोक यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक
इम्यूनो ऐसे एनालाइजर ऑटोमेटिक मशीन की खरीद प्रकिया सीएमएचओ द्वारा की गई है। इसके रिजेन्ट उपल्ब्ध कराने के लिए भी वहीं से कार्रवाई होगी।
डॉ बीएल मीणा, उपनियंत्रक सआदत अस्पताल टोंक।
Published on:
19 Jul 2021 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
