टोंक

गलवा बांध की खोली नहर, 36 गांवों के किसानों को मिलेगा पानी

उनियारा के गलवा बांध से ङ्क्षसचित एरिया में उनियारा उपखंड के 36 गांव को पानी मिलेगा। साथ ही सवाईमाधोपुर जिले की बरवाड़ा तहसील की पाउडर पंचायत भी इसी नगर से संचित होती है।

2 min read
Nov 02, 2023
गलवा बांध की खोली नहर, 36 गांवों के किसानों को मिलेगा पानी

गलवा बांध की नहर को खोलने को लेकर उनियारा कृषि उपज मंडी परिसर में गुरुवार की दोपहर में संभाग के आयुक्त आरके मीना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इसमें टोंक जिला कलक्टर ओम प्रकाश बैरवा सहित अन्य कहीं अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें सर्वसम्मति से हुए निर्णय के बाद बांध की नहर को गुरूवार को खोल दिया। ताकि किसान लोग अपने फसलों को सही समय पर पानी पिला सके।

संभागीय आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों सहित सभी लोग गलवा बांध की मोरी पर पहुंचे। जहां विधि विधान से पूजा कर गलवा बांध की नहर को खोला गया। इस दौरान वहां जिला कलक्टर ओमप्रकाश बैरवा, उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीना, डीवाईएसपी रोहित मीणा, संसाधन विभाग के सहायक अभियंता भवानी शंकर, कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी, राजेंद्र चौधरी, गजानन गुर्जर एवं अमित कुमार सहित अन्य कहीं अधिकारी गण उपस्थित थे।

भराव क्षमता 20 फीट वर्तमान स्थिति साढ़े 18 फीट

राजस्थान के कच्चे बांधों में अपना दसवां स्थान रखने वाला गलवा बांध की भराव क्षमता 20 फीट है। इस पर वर्तमान में 18.5 फीट पानी है। गलवा बांध की नहर गुरुवार की दोपहर में खोल दी गई। इससे लगातार नहरों के पानी को किसान लोग अपने फसलों को पिलाने के लिए लेंगे।

बहुत कम संख्या रही किसानों की बैठक में

गलवा बांध की नहर को खोलने के लिए संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी में किसानों की मौजूदगी में बैठक कर तिथि निश्चित करनी थी, लेकिन 20-25 ही किसान पहुंचे। इस पर किसानों से कम संख्या के बारे में पूछने पर किसानों ने बताया कि वर्तमान स्थिति में पिलाई का दौर जारी है। इसलिए कोई भी किसान अपनी पिलाई के दौर को छोडकऱ यहां नहीं आया। साथ ही चुनाव का भी समय है। इसलिए कई लोग चुनाव के समय में भी व्यस्त हैं। फिर भी अधिकारियों ने अपने नर्मता का रवैया दिखाते हुए नहर खोलने का निर्णय लेकर किसानों को समय पर पानी उपलब्ध करवाने की बात कही।

36 गांव के किसानों को मिलेगा पानी

गलवा बांध से ङ्क्षसचित एरिया में उनियारा उपखंड के 36 गांव को पानी मिलेगा। साथ ही सवाईमाधोपुर जिले की बरवाड़ा तहसील की पाउडर पंचायत भी इसी नगर से संचित होती है। इस बांध से 39 किलोमीटर की बड़ी नहर निकल रही है, जो की 36 गांव को कर करती है। साथ ही छोटी न जो की ब्रांच में विभाजित है। वह 17 किलोमीटर की एरिया को कर करती है।

Published on:
02 Nov 2023 08:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर