30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: गणेश विसर्जन यात्रा मेंं हस्त निर्मित 9 फीट की प्रतिमा रही आकर्षक का केन्द

गणपति बप्पा मोरियो अगले बरस तू फिर से आ के शोर के साथ शहर में शुक्रवार को अनन्त चतुर्दर्शी पर विभिन्न मण्डलों की और से गणेश जी की शोभायात्राएं निकाली गई।  

Google source verification

टोंक. गणपति बप्पा मोरियो अगले बरस तू फिर से आ के शोर के साथ शहर में शुक्रवार को अनन्त चतुर्दर्शी पर विभिन्न मण्डलों की और से गणेश जी की शोभायात्राएं निकाली गई। धर्मोत्थान सेवा समिति की और से शाम को पूजा अर्चना के बाद यज्ञ के बालाजी मंदिर से हस्त निर्मित 9 फुट गणेश प्रतिमा की बैड बाजों व लवाजमे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा पर जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शोभा यात्राओं में डीजे पर भक्त गणपति बप्पा मोरिया सहित अनेक धार्मिक भजनों पर नाचते कूदते चल रहे थे। लोग गणेश की प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ सिर पर रख व अन्य साधनों के माध्यम से विसर्जन के लिए चतुर्भज पहुंचे वहां पर पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणेश विर्सजन के जुलूस को देखने के लिए शहर में लोग छतों व मकानों के बाहर देर रात तक जमें रहे।

इधर धर्मोत्थान सेवा समिति की और से अनन्न चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर गुरूवार रात्री का काफला बाजार में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया। गायक कलाकारों ने एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों को भोर तक बांधे रखा। भजन संध्या में कई प्रकार की सजीव झांकियों की प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। शुक्रवार को गणेश विसर्जन के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का भी समापन हो गया। शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंन्द्र पराना, धर्मोत्थान समिति के सत्यनारायण, कैलाश शर्मा, शम्भू शर्मा, अजय प्रजापत, विवेक शर्मा, बबलू सैनी, आदि शामिल थे।