14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालिका की अनदेखी से टूटे पात्रों से सडक़ों पर फैल रहा है कचरा

शहर को गंदगी से बचाने के लिए नगरपालिका द्वारा सभी वार्डों में लाखों रुपए की लागत से कचरा पात्र रखवाएं है। अब देखरेख के अभाव में अधिकतर क्षतिग्रस्त हो जाने से कचरा बाहर निकल जाने से थैलियां एवं कचरा सडक़ों पर फैल रहा है।

2 min read
Google source verification
पालिका की अनदेखी से टूटे पात्रों से सडक़ों पर फैल रहा है कचरा

पालिका की अनदेखी से टूटे पात्रों से सडक़ों पर फैल रहा है कचरा

निवाई. शहर को गंदगी से बचाने के लिए नगरपालिका द्वारा सभी वार्डों में लाखों रुपए की लागत से कचरा पात्र रखवाएं है। अब देखरेख के अभाव में अधिकतर क्षतिग्रस्त हो जाने से कचरा बाहर निकल जाने से थैलियां एवं कचरा सडक़ों पर फैल रहा है। शहर में नगरपालिका द्वारा वर्ष 2017 में कचरा पात्र रखवाएं गए थे।

उसके पश्चात 40 कचरा पात्र और अनेक स्थानों पर लगवाए, लेकिन शहर के अधिकतर कचरा पात्र क्षतिग्रस्त हो जाने से उनमें सुअर, श्वान एवं गायें कचरे को बाहर फैला देती है, जिससे गंदगी से फैल रही है। शहर में गणगौरी बाजार, झिलाय रोड, जमात, कीर कॉलोनी, दीनदयाल कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में रखे कचरा पात्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

नगरपालिका के सफाई निरीक्षक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि कचरा पात्र क्षतिग्रस्त हो जाने पर उन्होंने 8 माह पहले नए कचरा पात्र रखने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा कचरा पात्र में आग लगा देने से कचरा पात्र का जलकर खराब हो जाता है। कचरा पात्रों में बरसात के समय पानी भर जाता है।

उससे भी कचरा पात्र खराब हो जाते है। लोगों द्वारा कचरे पात्र में मकान का मलवा डाल देते है, जिससे कचरा पात्र का वजन बढऩे से भी मशीन द्वारा उठाने से कचरा पात्र टूट जाते हैं। इस दौरान देखरेख के अभाव में कचरा पात्र क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे गंदगी सडक़ों पर फैल रही है।

पिकअप बरामद, 4 गोवंश कराए मुक्त
पीपलू (रा.क.) कस्बा थाना पुलिस ने गौ तस्करी सूचना पर दबिश देते हुए 4 गोवंश मुक्त करा तीन जनों को गिरफ्तार कर पिकअप बरामद की है। पीपलू थाने के एएसआई गणपत सिंह ने बताया कि ढूंडिया गांव के समीप नहर पर अज्ञात लोगों के द्वारा गौ तस्करी के लिए जंगल में घूम रहे गोवंश को भरा जा रहा था।

इस पर पुलिस ने दबिश देते हुए गोवंश तस्करी के मामले में दरियाब सिंह पुत्र हरक सिंह तवर निवासी गुवाडी थाना दांगी पुरा जिला झालावाड़, लाल सिंह पुत्र चेन सिंह तंवर निवासी गोगड़ी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड़, केदारी पत्नी लाल सिंह निवासी गोगड़ी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड़ को गौ तस्करी मामले में लिप्त पाए जाने पर पुलिस ने गोवंश एक्ट में गिरफ्तार करने की कार्रवाई की तथा गौ तस्करी में उपयोग ली गई पिकअप जब्त की है। पुलिस ने मुक्त कराए 4 बछड़े को स्थानीय श्री श्याम गोशाला पीपलू को देखभाल के लिए सुपुर्द किया है।