29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

236 रुपए में गैस एजेंसियां कर रही उपभोक्ता का छह लाख का बीमा

रसोई गैस की सुरक्षा को लेकर जांच करने के लिए गैस एजेंसियों ने निरीक्षण शुरू किया है। इसके तहत एजेंसियों के प्रतिनिधि गैस उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर रसोई गैस सिलेंडर, पाइप व रेग्यूलेटर आदि की जांच कर रहे हैं। निरीक्षण के लिए जीएसटी सहित 236 रुपए फीस ली जा रही है।

2 min read
Google source verification
236 रुपए में गैस एजेंसियां कर रही उपभोक्ता का छह लाख का बीमा

236 रुपए में गैस एजेंसियां कर रही उपभोक्ता का छह लाख का बीमा

टोंक. रसोई गैस की सुरक्षा को लेकर जांच करने के लिए गैस एजेंसियों ने निरीक्षण शुरू किया है। इसके तहत एजेंसियों के प्रतिनिधि गैस उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर रसोई गैस सिलेंडर, पाइप व रेग्यूलेटर आदि की जांच कर रहे हैं। निरीक्षण के लिए जीएसटी सहित 236 रुपए फीस ली जा रही है। रसोई गैस सुरक्षा को लेकर उपभोक्ताओं को जानकारी भी दी जा रही है।

उल्लेखनिय है कि पहले यह जांच हर दो साल में की जाती थी, लेकिन अब इसका समय बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया है। जिन कम्पनियों द्वारा जांच के दो साल पूरे हो गए वो उन्होंने अब पांच साल के लिए सुरक्षा जांच प्रक्रिया शुरू की है। ऑयल कम्पनियों के निर्देशानुसार गैस एजेंसियां घरेलू गैस सुरक्षा का निरीक्षण कर रही हैं। वो यह भी जानकारी दी जा रही है कि एलपीजी से होने वाली जन-धन दुर्घटनाओं के लिए नियमानुसार कंपनी ने 6 लाख तक का थर्ड पार्टी बीमा करवाया है। यह तभी मान्य होगा जब उपभेक्ता द्वारा कंपनी द्वारा जारी किए सिलेण्डर, रेग्यूलेटर व पाइप का उपयोग किया जा रहा हो।

इतने है जिले में उपभेक्ता
जिले में तीन कम्पनियों की 25 गैस एजेन्सी संचालित है, जिनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 15, हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 4 व भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की 6 गैस एजेन्सी संचालित है। जिले में कुल 1 लाख 70 हजार 905 गैस उपभोक्ता है, जिनमें टोंक में 52658, निवाई में 27851, देवली-उनियारा में 48421 व टोडा-मालपुरा में 41975 उपभोक्ता गैस का उपयोग कर रहे है।

डेढ़ लाख उपभोक्ता उज्ज्वला में
टोंक जिले में 1लाख 54 हजार 609 परिवार भी उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे है, जिसमें टोंक में 26789, पीपलू में 11351, मालपुरा में 23803, देवली में 37245, निवाई में 24806, उनियारा में 19604 व टोडारायसिंह में 11011 उपभोक्ता शामिल है।

रसोई गैस सुरक्षा निरीक्षण उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए हैं। हर पांच साल में यह निरीक्षण किया जाता है, इसको कराना जरूरी है। पहले यह निरीक्षण दो साल में होता था। जिसकी फीस भी 150 रुपए थी, लेकिन अब इसकी फीस 236 रुपए निर्धारित की गई है।
मुकेश कुमार, मैनेजर, टोंक गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स