
आचार्य सुकुमालनन्दी के 14 वें आचार्य पदारोहण दिवस मनाने के लिए समाज ने श्रीफल भेंट किया।
निवाई. सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से श्रीशांतिनाथ दिगम्बर जैन अग्रवाल मन्दिर पर आचार्य सुकुमालनन्दी के 14 वें आचार्य पदारोहण दिवस मनाने के लिए समाज ने श्रीफल भेंट किया। प्रवक्ता सुनील भाणजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत रविकांत सलुम्बर ने किया।
मंगलाचरण चन्द्रकांता मालपुरा ने किया। इसके पश्चात आचार्य ने धर्मसभा में कहा कि यंू तो सभी लोग जिन्दगी जिया करते है, लेकिन जिन्दगी उसी की सार्थक है जो सभी के लिए काम आवे। हर आदमी स्वार्थ से जीता है और स्वार्थ करता है। अपनी आयु समाप्त कर लेता है।
इच्छा तृष्णा और धन के चक्कर में व्यक्ति उसके पीछे भाग रहा है, लेकिन व्यक्ति धर्म पीछे नहीं भाग रहा है इसलिए वह खुश नहीं रह पाता है। कार्यक्रम के दौरान महावीरप्रसाद माधोराजपुरा, महेन्द्र सारसोप, प्रेमचन्द गिन्दोडी, विष्णु बोहरा, मोहनलाल चंवरिया, अजीत काला, धर्मचन्द कठमाणा, राजेश बनेठा, प्रेमचन्द सोगाणी, निर्मल बडागांव, नीरज भाणजा, संजय लुहारा, सुरेश चंवरिया, महावीर पराणा, नेमीचन्द सिरस, अशोक भाणजा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।
शपथ ग्रहण हुआ
निवाई. अग्रवाल समाज चौरासी निवाई महिला ब्लॉक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आचार्य सुकुमालनन्दी के सान्निध्य में श्री शांतिनाथ अग्रवाल मंदिर में हुआ। अग्रवाल युवा परिषद के प्रवक्ता सुनील भाणजा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल पिपल्या की। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र पराणा, बीना छामुणिया, मुन्नी भाणजा रहे।
कार्यक्रम में महिला ब्लॉक अध्यक्ष सीमा जैन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें उपाध्यक्ष पिंकी, मंत्री मीनाक्षी भाणजा, महामंत्री अंजना, कोषाध्यक्ष प्रीति लटूरिया व उषा जैन, सांस्कृतिक मंत्री ललिता, संगठन मंत्री सीता चंवरिया व रेखा भाणजा, प्रचार मंत्री अनिता, रेखा बोहरा को बनाया गया।
सम्मेलन वर्तमान की आवश्यकता
अलीगढ़ . गायत्री सर्व समाज फाउण्डेशन की ओर से 25 मार्च को होने वाले सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय की शुरुआत बुधवार से हुई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव-अभियोग सह संयोजक सऊद सईदी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामकिशोर चतुर्वेदी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन आज की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि मौलवी नजीर अहमद कासमी, जैन (पोरवाल) समाज के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम जैन, गायत्री सर्व समाज फाउण्डेशन सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष गायत्री देवी, नगरपरिषद टोंक के पूर्व सभापति सलीमुद्दीन खान, शिवजीराम मीना, रामसिंह मुकुल तथा सचिव हाजी याकूब अली कायमखानी, अरविन्द जांगिड़ आदि ने विचार व्यक्त किए। समारोह में मधुबाला शर्मा, राहुल शर्मा, सलीम चौधरी, ज्ञानेश शर्मा, चन्द्रमोहन शर्मा इमरान खान आदि मौजूद थे।
Published on:
18 Jan 2018 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
