हनुमाननगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरवासी जैन मंदिर से चोरी में गई आधे से ज्यादा प्रतिमाएं व अन्य सामान वहां समीप खेत पर पड़ा मिल गया।
देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरवासी जैन मंदिर से चोरी में गई आधे से ज्यादा प्रतिमाएं व अन्य सामान वहां समीप खेत पर पड़ा मिल गया। अज्ञात चोर दो छोटी प्रतिमा,पांच पंचमेरु एवं तीन यंत्रजी को ही चुराकर ले गए। चोरी के एक दिन बाद शुक्रवार को अमरवासी जैन मंदिर से चोरी अष्ट धातु की नौ इंच ऊंची चार मूर्ति भगवान शांतिनाथ, महावीर स्वामी, धर्मनाथ, नेमिनाथ, सर्वधातु के छोटा एवं बड़ा ङ्क्षसहासन कुल तीन, चांदी का एक छत्र, भामण्डल तीन, अष्ट प्रतिहार्य छह ग्राम के समीप खेत पर देव स्थान पर मिल गए।
थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि चोरी गए सामान में दो छोटी प्रतिमा सर्वधातु की चौबीसी मूर्ति, पाŸवनाथ भगवान की त्रिमूर्ति, पंचमेरु पांच एवं यंत्र जी तीन नहीं मिले हैं। पुलिस लगातार चोरों को पकडऩे के लिए अनुसंधान कर रही है।
उल्लेखनिय है कि कासीर गांव के जैन मंदिर में गत 29 अगस्त को चोरी के बाद अब शहर के समीप अमरवासी गांव के जैन मंदिर में भी गुरुवार मध्य रात्रि को चोरी की वारदात घटित हुई थी। जहां पर अज्ञात चोर मंदिर से आधा दर्जन प्रतिमाएं, छत्र व ङ्क्षसहासन आदि सामान चोरी कर ले गए थे। चोरी का पता लगते ही जैन समाज एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।
पुलिस थानों में नफरी की कमी का से अपराध लगातार बढ़ रहे है। क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन मोटरसाइकिल चोरी होना आमबात बन गई है। साथ ही चोरों ने आस पास क्षेत्र में मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। देवली थाना क्षेत्र के कासीर जैन मंदिर से गत 29 अगस्त को चोर काले पत्थर की पाŸवनाथ की प्रतिमा चुराकर ले गए थे। जो विगत दिनों खण्डित अवस्था मे ग्राम के समीप मार्ग में पड़ी मिली थी। जिसके चोर अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है।
यह मामला ठंडा नहीं हुआ था कि फिर से शहर के समीप हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी ग्राम के जैन मंदिर में भी गुरुवार रात्रि को चोरी की बारदात हो गई।
चोर मंदिर का ताला तोडकऱ वेदी में रखी करीब आधा दर्जन अष्टधातु की प्रतिमाओं सहित मंदिर से चांदी के छत्र ,ङ्क्षसहासन आदि भी चुरा ले गए थे।