Bisalpur Dam Update : बीसलपुर बांध लगातार पूर्ण जलभराव की ओर बढ़ रहा है। जनता में खुशी का माहौल है। बांध के पूरा भरने और छलकने में अब महज 7 टीएमसी पानी की जरूरत है। हालांकि बीते तीन दिन से बनास, खारी और डाई नदियों से पानी आवक धीमी पड़ने से बांध के गेज में धीमी बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून फिर सक्रिय होगा। जिससे बीसलपुर बांध पूरा भरने और छलकने की उम्मीद बनी हुई है।