
साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेगा राजकीय कन्या महाविद्यालय का भवन
पीपलू. पीपलू में वर्ष 2019 में खोले गए नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय के अब स्थाई भवन बनने को लेकर प्रक्रिया शुरु हो गई। वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन के अभाव में कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे तथा एक बड़े हॉल में संचालित हो रहा हैं।
मुख्यमंत्री की वर्ष 2021-22 में की गई बजट घोषणा के पीपलू के नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर 4.50 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आने वाले सप्ताह में भवन निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी जाएगी। साथ ही भवन निर्माण को लेकर नक्शा भी जारी किया गया हैं।
336 छात्राएं है अध्ययनरत
व्याख्याता छोटूलाल मीणा ने बताया कि महाविद्यालय पीपलू में वर्तमान में कुल 336 छात्राएं अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय कला संकाय 2 वर्गों में संचालित हैं। जिनमें विद्यार्थियों के लिए 7 विषय उपलब्ध हैं, जिनमें हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, उर्दू, गृहविज्ञान, राजनीति विज्ञान, भूगोल विषय शामिल हैं।
यह होंगे निर्माण कार्य
कुल 23255 स्कवायर फीट में सुविधाओं के साथ भवन का निर्माण होगा। सहायक अभियंता संजय किशन ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर 12374 स्कवायर फीट, प्रथम फ्लोर 10881 स्कवायर फीट में बनेगा।
ग्राउंड फ्लोर पर 5 क्लास रूम, 1 ङ्क्षप्रसिपल रूम, 1 फीस काउंटर रूम, एक ऑफिस रूम बनेगा। वहीं मेल, फिमेल, दिव्यांग, स्टॉफ के लिए अलग-अलग कुल 5 टॉयलेट बनाए जाएंगे। छात्राओं के लिए एक कॉमन रूम बनाया जाएगा। स्टॉफ, फैकल्टी के लिए एक रूम होगा। इसी तरह प्रथम फ्लोर पर 3 क्लास रूम, 1 ज्योग्राफी लैब, 1 कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। अलग-अलग कुल 4 टॉयलेट बनाए जाएंगे।
8 बीघा जमीन हैं आवंटित
प्राचार्य जीके सोनी ने बताया कि महाविद्यालय के लिए काशीपुरा के रास्ते पर गोशाला के समीप 8 बीघा जमीन आवंटित हैं। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि जिन कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन हो चुका है, उनका निर्माण कार्य दो माह में आवश्यक रूप से शुरू हो जाना चाहिए। साथ ही महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर 4.50 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति भी मिल चुकी हैं।
Published on:
11 Jun 2022 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
