23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

किराने की दुकान पर छापा, मिलावटी घी व नकली बीड़ी जब्त

पहले भी पकड़ा था आरोपी का कारखानाचिकित्सा विभाग की टीम ने की कार्रवाईटोंक. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को मेहंदीबाग स्थित एक किराने की दुकान पर छापा मारा। जहां मिलावटी घी व नकली बीड़ी मिली है। राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्व अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 13, 2022

किराने की दुकान पर छापा, मिलावटी घी व नकली बीड़ी जब्त
पहले भी पकड़ा था आरोपी का कारखाना
चिकित्सा विभाग की टीम ने की कार्रवाई
टोंक. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को मेहंदीबाग स्थित एक किराने की दुकान पर छापा मारा। जहां मिलावटी घी व नकली बीड़ी मिली है। राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्व अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर व जिला तम्बाकू सलाहकार रविकान्त शर्मा ने शहर के मेहन्दीबाग क्षेत्र स्थित मैसर्स कृष्णा किराणा स्टोर पर दोपहर में दबिश दी। मौके पर मनीष कुमार गुप्ता मिलावटी घी बनाते हुए मिला। उसके पास दुकान में कई नामी ब्रांड के खाली रैपर मिले। इसमें वह मिलावटी घी बेचने को काम करता है।

इससे पहले भी उक्त दुकानदार को टीम ने पकड़ा है, लेकिन उसने फिर से मिलावट का काम शुरू कर दिया। इधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुर्जर की ओर से मौके पर घी के अलग-अलग प्रकार के 3 नमूने लेकर शेष बचे घी 40 लीटर, सरस ब्राण्ड के 50 रैपर, 50 रैपर कृष्णा ब्राण्ड, पैंकिग हैण्ड मशीन, एक टिन वनस्पति व तेल आदि सामान को जब्त किया गया।


इसके अलावा शहर में संचालित विभिन्न बीड़ी कम्पनियों की नकली बीड़ी मिली। इस पर बीड़ी कम्पनी प्रतिनिधि को भी बुलाया गया। साथ ही सरस डेयरी प्रतिनिधी व डेयरी प्रबंधक संचालक सुबेदीन खान को मौके पर बुलवाया गया। उक्त दुकानदार के खिलाफ कॉपीराईट एक्ट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाया गई है।


इस दौरान सीएमएचओ डॉ. देवप्राज मीणा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, जिला तम्बाकू सलाहकार रविकान्त शर्मा, सरस डेयरी प्रंबधक संचालक सुबेदीन खान आदि उपस्थित रहे।


पहले भी आया था पकड़ में
दो साल पहले एडीएम के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की थी। तब भी उक्त दुकानदार के पास से 80 किलो मिलावटी मावा और मिलावटी घी मिला था। पिछले साल इसी दुकानदार के पुरानी टोंक स्थित निवाई दरवाजे के समीप संचालित कारखाने से मिलावटी घी पकड़ा था। लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद उक्त दुकानदार मिलावट से बाज नहीं आ रहा है।


मौके से हो गया फरार
कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपी दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले तो वह कार्रवाई में सहयोग करता रहा, लेकिन अचानक ही फरार हो गया। हालांकि मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी थी, लेकिन आरोपी दुकानदार उनकी आंखों के सामने से ओझल हो गया।